सैफअली खान बहुत दिनों से किसी फिल्म में नहीं दिखे थे लेकिन खबर आ रही है की वे नए साल में कुछ नए लुक के साथ धमाका करने वाले हैं। उनकीअपकमिंग फिल्म ‘कालाकांडी’ का हाल ही में मोशन पोस्टर रिलीज था और अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि इस फिल्म में सैफ के अलावा दीपक डोबरियाल भी अहम रोल में हैं.
बता दें कि ये फिल्म तीन डिफरेंट स्टोरीज पर बेस्ड है और आपस में इंटरलिंक है. इस फिल्म में सबसे इंटरेस्टिंग ये है कि तीनों स्टोरीज को तीन डिफरेंट कैमरे से शूट किया गया है। इस फिल्म में 10-12 एक्सपेरिमेंट्स किए गए हैं, जो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. ये फिल्म इस साल सितम्बर में रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड के कुछ इश्यूज के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।
#SaifAliKhan It’s easy to think that people no longer want to see me in a filmhttps://t.co/5NEFUNagce pic.twitter.com/ZD7RcTZcEn
— HT Entertainment (@htshowbiz) December 7, 2017
अब यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रीजर से समझ आ रहा है कि इस फिल्म में गालियों की खूब बौछार होगी। सैफ अली खान के लिए ये फिल्म बहुत मायने रखती है क्योकि उनकी फिल्मो से एक अच्छे मैसेज की उम्मीद की जाती है। उस पर ये फिल्म कितनी खरी उतरेंगे ये तो आगे ही पता चलेगा