जोधपुर, राजस्थान। बीस साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सीजेएम कोर्ट में चल रही अंतिम बहस में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान आज पेश हुए। सलमान खान जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे सीजेएम कोर्ट में पहुंचे। सलमान के पहुंचने की खबर से एक ओर जहां कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, वहीं बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट आई थी।
Rajasthan: Salman Khan arrived at Jodhpur Court for hearing in blackbuck poaching case pic.twitter.com/omGQqvJQBN
— ANI (@ANI) January 4, 2018
पिछले दो महीने से कांकाणी गांव के पास जंगल में हिरण शिकार के इस केस की अंतिम बहस चल रही है। सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत अपने मुवक्किल के पक्ष में दलील रख रहे हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से आज इस मामले के अहम गवाह पूनमचंद की गवाही का वीडियो दिखाया गया। इस वीडियो को दिखाए जाते वक्त सलमान खान भी कोर्ट में ही थे। वीडियो दिखाए जाने के बाद सलमान के वकील ने दलील दी कि गवाह पूनमचंद ने अपने बयान में उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं पेश किए हैं और ऐसा लगता है कि जांच अधिकारी ने साज़िशन सलमान को फंसाया है।
ये भी पढ़ें-घायल टाइगर की तरह कोई शिकार नहीं करता- सलमान खान
सलमान खान ढाई बजे कोर्ट में पहुंचे थे और करीब सवा तीन बजे तक सुनवाई में मौजूद रहे। आज अंतिम बहस पूरी नहीं हो सकी और शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
वेब डेस्क, IBC24