रिलेशनशिप में है सलमान खुद सलमान ने किया खुलासा

रिलेशनशिप में है सलमान खुद सलमान ने किया खुलासा

रिलेशनशिप में है सलमान खुद सलमान ने किया खुलासा
Modified Date: December 4, 2022 / 08:15 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:15 am IST

 

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान एक ऐसी पहेली हैं जिसे सुलझाना किसी के बस की बात नहीं है…जहां लोगों को लगता है कि वो सलमान के बारे में सबकुछ जानते हैं तभी सलमान एक नया सीक्रेट उजागर कर देते हैं हाल ही में एक इंग्लिश वेबसाइड में दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है…दरअसल सलमान के साथ एक गूगल गेम खेला था…जिसमें सलमान को ये पता करना था कि गूगल पर उनके बारे में सबसे ज्यादा कौन से सवाल सर्च किए जाते हैं…इसमें से एक सवाल सलमान की पर्सनल लाइफ से जुड़ा था….सवाल था कि क्या सलमान खान किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं…इस पर खुद सलमान ने कहा कि सलमान खान हमेशा रिलेशनशिप में रहे हैं…और अपना जवाब खत्म कर दिया…इसके आगे उन्होंने कुछ नहीं बताया और न कहा… तो क्या ये समझा जाए कि सलमान और उनकी ह्यूमर गर्लफ्रेंड लूलिया वैंतूर को लेकर जो खबरें मीडिया में उड़ रही हैं उनमें वाकई में सच्चाई है क्या सच में सलमान और लूलिया रिलेशनशिप में हैं..और सलमान उनके लिए लॉयल हैं,..क्योंकि इस इंटरव्यू में सलमान ने ये भी कहा कि सलमान खान सबसे ज्यादा ईमानदारी से प्यार करते हैं इससे ज्यादा किसी चीज से नहीं।

वैसे हम आपको ये भी बतादेंकि इससे पहले भी एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और इसलिए उन्होंने कबीर खान की एक फिल्म भी छोड़ दी. सलमान के बताया कि ‘ट्यूबलाइट के अलावा कबीर खान एक और फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे पास लेकर आये थे, जिसको करने से मैंने इंकार कर दिया क्योंकि मुझे लगता था कि मैं वो किरदार नहीं निभा पाऊंगा। उसमें काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती क्योंकि वो एक बूढ़े इंसान की कहानी थी। मुझे लगा कि इस किरदार के लिए मुझे काफी प्रोस्थेटिक यूज करना पड़ेगा और मुझे सांस लेने की दिक्कत है। मेरी 87 प्रतिशत नाक बंद है। जिस कारण मैंने वो फिल्म नहीं की। वैसे सलमान अपनी फिल्म के प्रमोशन में सीक्रेट उजागर कररहे हैं एक तो उन्होंने ये माना की वो एक सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं तो वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वो हमेशा रिलेशनशिप में रहे हैं,…अब देखते हैं आगे सलमान और क्या नया धमाल करते हैं।

 ⁠

 


लेखक के बारे में