Kendra Lust salman khan : सलमान खान और एडल्ट स्टार की ‘अनसीन’ फोटो हुई वायरल, केंड्रा लस्ट ने सरेआम भाईजान के लिए लिख दी ये बड़ी बात!
सलमान खान ने 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एड्ल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के इंस्टाग्राम पोस्ट की रही। उन्होंने सलमान के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, सलमान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का नया टीज़र भी उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया।
Kendra Lust salman khan
- सलमान खान का 60वां जन्मदिन सोशल मीडिया पर धूम मचा गया।
- एड्ल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा।
- सलमान की नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीज़र उनके जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ।
मुंबई: 27 दिसंबर को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां उस पोस्ट की रही, जिसे एड्ल्ट स्टार ( Adult Star) केंड्रा लस्ट ने शेयर किया केंड्रा ने सोशल मीडिया पर सलमान खान संग एक अनसीन फोटो को शेयर किया है, जो फिलहाल जमकर वायरल हो रही है।
पोस्ट में उन्होंने लिखा: “सबसे बड़े दिल वाले इंसान से मिलकर बहुत अच्छा लगा। जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान।” इस तस्वीर और संदेश ने फैंस का ध्यान खींचा और तेजी से वायरल हो गया। सलमान और केंड्रा की ये तस्वीर हाल ही में सऊदी अरब में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान ली गई थी। इस फेस्टिवल में भाईजान हॉलीवुड स्टार इद्रिस एल्बा से भी मिले थे।
View this post on Instagram
सलमान की आने वाली फिल्म
सलमान खान की अगली फिल्म का नाम बैटल ऑफ गलवान है। उनके 60वें जन्मदिन पर इस फिल्म का लेटेस्ट टीजर भी रिलीज किया गया। फिल्म अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही है और 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Facebook



