बिना शादी के बाप बनना चाहते थे सलमान खान, कहा- प्लान था..बहू का नहीं बच्चे का..!

बिना शादी के बाप बनना चाहते थे सलमान खान, कहा- प्लान था..बहू का नहीं बच्चे का..! bina shadi ke bap banna chahte the salaman khan

  •  
  • Publish Date - April 30, 2023 / 03:59 PM IST,
    Updated On - April 30, 2023 / 03:59 PM IST

Salman Khan

नई दिल्ली। bina shadi ke bap banna chahte the salaman khan बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। देश ही नहीं विदेश में भी सलमान खान के काफी फैंस है। आज सलमान खान की उम्र 57 साल की है और अभी तक उनके फैंस से लेकर परिवार वाले उनकी शादी का इंतजार कर रहे है। हांलकि सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है। लेकिन आज तक सलमान खान खुलकर बात नहीं की है। अब जब एक न्यूज शो में सलमान खान से पूछा गया कि वह अपने परिवार वालों को बहुत परेशान करते हैं, क्योंकि वो चाहते हैं कि घर में बहू आए तो जानिए इस पर सलमान खान ने क्या जवाब दिया।

Read More: बारिश रुकते ही पं. प्रदीप मिश्रा की कथा हुई शुरू, हजारों की संख्या में जुटी भीड़ 

bina shadi ke bap banna chahte the salaman khan इस पर सलमान खान ने कहा कि सलमान खान ने कहा, “अभी सर क्या बोलूं, वो तो प्लान था। प्लान था…. बहू का नहीं था, बच्चे का था। किन अब वो कानून के हिसाब से हिंदुस्तान में हो नहीं सकता। तो अब देखेंगे सर कि क्या करें, क्या करें, कैसे करें।” सलमान खान का यह कहना इस बात का इशारा माना जा रहा है कि वह सरोगेसी के जरिए बाप बनना चाहते थे। हालांकि सलमान खान ने खुलकर इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।

Read More: सोफिया अंसारी ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, हॉटनेस देख मदहोश हुए यूजर्स 

जब सलमान से कहा गया कि करण-जौहर 2 बच्चों के बाप बन गए हैं तो सलमान खान ने कहा, “वही मैं भी कोशिश कर रहा था। लेकिन कानून अब बदल गया है। सर बच्चों का बहुत शौक है मुझे। मुझे बच्चों से बहुत प्यार है, लेकिन जब बच्चे आते हैं तो मां भी आती हैं सर। मां उनके लिए बहुत अच्छी हैं, लेकिन हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं सर। हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है। वो उनका अच्छा ख्याल रखेंगी। अब उनकी जो मां होगी वो मेरी पत्नी होगी।

Read More: इस बार के घोषणा पत्र में युवाओं और बेरोजगारों का रखा जाएगा विशेष ध्यान, कल बीजेपी जारी कर सकती है अपना मेनिफेस्टो 

सलमान खान से जब पूछा गया कि उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट खत्म ही नहीं हो रही है तो उन्होंने कहा कि मैं बड़ा बदकिस्मत आदमी हूं। जहां तक लड़कियों के आते-जाते रहने की बात है तो इसमें उन्होंने खुद की ही गलती बताई। सलमान खान ने कहा- पहली गर्लफ्रेंड गई तो उन्हें लगा कि शायद गलती उस लड़की की है, दूसरी गई तो लगा कि गलती मेरी है, तीसरी गई तो उसने भी कहा कि गलती मेरी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक