अक्षय कुमार को रोता देख सलमान खान ने शेयर किया ऐसा वीडियो, इमोशनल हो कर कही ये बात
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राप पेज पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार के प्रति सद्भभावना व्यक्त की है। सलमान खान के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अक्षय और उनकी बहन की कहानी है।
Salman khan react on akshay kumar emotional video
salman khan react on akshay cring video: भारतीय सिनेमा कलाकारों को जहां पनाह देता हैं तो वहीं उनके दुख सुख में सिरकत कर हमदर्दी भी जताता है। आपने कई फिल्मी सितारों की दोस्ती और दुस्मनी की कई कहानियां सुनी होंगी। जिनमें कई मोमेंट ऐसे होते हैं जिन्हे हम देख कर आश्चर्य चकित भी रह जाते हैं। इस नोक झोक और प्यार भरी फिल्मी सितारों की दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है। जो हिंदी सिनेमा के दो जाने माने कलाकार अक्षय कुमार और सलमान खान का है।

दरशल बीते दिन सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राप पेज पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार के प्रति सद्भभावना व्यक्त की है। सलमान खान के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अक्षय और उनकी बहन की कहानी है। जहां उनकी बहन कह रही होती हैं कि तुमने( अक्षय) हमें कभी पिता की मां की कमी महशूस नहीं होने दी। चाहे वह सामने लाने की बात हो या कुछ नया दिलाने की बात हो।
View this post on Instagram
salman khan react on akshay cring video अक्षय कुमार अपनी बहन की आवाज सुनकर थोड़े इमोशनल हो जाते हैं क्योंकि अक्षय अपनी बहन कम समय दे पाते थे। वे अक्सर रक्षा बंधन के समय पहुंचते। लेकिन उनकी बहने उन्हे साल भर याद करती रहती थी। अक्षय का ये वीडियो देख सलमान खान इमोशनल हो जाते हैं जिसके बाद वे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइस पर स्टोरी लगाते हुए लिखते हैं। हमेशा खुश और फिट रहो, भगवान तुम्हे हमेशा खुशी दें।

Facebook



