मुंबई, तीन मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित कॉमेडी ड्रामा फिल्म सलमान खान के 57वें जन्मदिन के तीन दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी।.
Read more : 25 साल की महिला का 14 साल का ‘बेटा’, कहा- ‘बोनस सन’ है मेरा, लोग बोले- जरा विस्तार से बताओ
फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ‘हाउसफुल 4’ से प्रसिद्धि पाने वाले फरहाद सामजी इसका निर्देशन करेंगे।
साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने टि्वटर पर ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की रिलीज की नयी तारीख का ऐलान किया। यह फिल्म पहले 2023 में ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली थी।