Sania mirza marriage news: सानिया मिर्जा फिर करेंगी शादी?.. जानें किसने दी इस पूर्व टेनिस सनसनी को नई जिंदगी शुरु करने की सलाह..
Sania mirza marriage latest news दरअसल कभी टेनिस के लिए मशहूर रही सोशल मीडिया मौजूदा सोशल मीडिया में भी उतनी ही लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके एक करोड़ तीस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है।
Sania mirza marriage latest nSania mirza marriage latest newsews
Sania mirza marriage latest news: मुंबई। भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी और पडोसी देश पाकिस्तान की पूर्व बहू सानिया मिर्जा अपनी ख़ूबसूरती और फेम की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी लेकिन कुछ साल पहले दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए। संबंध टूटने के बाद शोएब मालिक ने तो दूसरी शादी कर ली लेकिन सानिया मिर्जा अब भी अकेली है और भारत लौट चुकी है। फिलहाल उनका किसी के साथ नाम भी नहीं जुड़ा है।
Sania mirza images and latest videos
लेकिन इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर कई तरह की सलाह मिल रही है। एक फैन ने उन्हें सलाह देते हुए गुजारिश की है कि वह अकेले न रहे और शादी कर ले।
Sania mirza marriage latest news: दरअसल कभी टेनिस के लिए मशहूर रही सोशल मीडिया मौजूदा सोशल मीडिया में भी उतनी ही लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके एक करोड़ तीस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। सानिया अक्सर इस अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है जिनपर यूजर्स और सानिया के फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देते रहते है। पिछले दिनों उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टा पर अपलोड की थी जिसपर एक फैन जितेंदर ने लिखा ‘नई शादी कर लीजिये सानिया जी लेकिन किसी मुस्लिम लड़के से नहीं करना’


Facebook



