Sania mirza marriage news: सानिया मिर्जा फिर करेंगी शादी?.. जानें किसने दी इस पूर्व टेनिस सनसनी को नई जिंदगी शुरु करने की सलाह..

Sania mirza marriage latest news दरअसल कभी टेनिस के लिए मशहूर रही सोशल मीडिया मौजूदा सोशल मीडिया में भी उतनी ही लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके एक करोड़ तीस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है।

Sania mirza marriage news: सानिया मिर्जा फिर करेंगी शादी?.. जानें किसने दी इस पूर्व टेनिस सनसनी को नई जिंदगी शुरु करने की सलाह..

Sania mirza marriage latest nSania mirza marriage latest newsews

Modified Date: November 25, 2024 / 08:17 pm IST
Published Date: November 25, 2024 8:17 pm IST

Sania mirza marriage latest news: मुंबई। भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी और पडोसी देश पाकिस्तान की पूर्व बहू सानिया मिर्जा अपनी ख़ूबसूरती और फेम की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी लेकिन कुछ साल पहले दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए। संबंध टूटने के बाद शोएब मालिक ने तो दूसरी शादी कर ली लेकिन सानिया मिर्जा अब भी अकेली है और भारत लौट चुकी है। फिलहाल उनका किसी के साथ नाम भी नहीं जुड़ा है।

Sania mirza images and latest videos

Read More: Hasin jahan new viral video: हसीन जहां का नया Insta रील्स वायरल.. यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट्स, आखिर क्या है इस नए Video में? आप भी देखें

लेकिन इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर कई तरह की सलाह मिल रही है। एक फैन ने उन्हें सलाह देते हुए गुजारिश की है कि वह अकेले न रहे और शादी कर ले।

 ⁠

Sania mirza marriage latest news: दरअसल कभी टेनिस के लिए मशहूर रही सोशल मीडिया मौजूदा सोशल मीडिया में भी उतनी ही लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके एक करोड़ तीस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। सानिया अक्सर इस अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है जिनपर यूजर्स और सानिया के फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देते रहते है। पिछले दिनों उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टा पर अपलोड की थी जिसपर एक फैन जितेंदर ने लिखा ‘नई शादी कर लीजिये सानिया जी लेकिन किसी मुस्लिम लड़के से नहीं करना’

सानिया मिर्जा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown