Sanjay-Salman Latest Movie| Photo Credit: pinkvilla
Sanjay-Salman Upcoming Movies: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने शनिवार को कहा कि वह अभिनेता एवं अपने मित्र सलमान खान के साथ एक बार फिर किसी फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
संजय दत्त ने दी जानकारी
दत्त ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘भूतनी’’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर प्रेसवार्ता में मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, ‘‘हम (सलमान और मैं) साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले हमने ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ में काम किया था। यह एक एक्शन फिल्म है और मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम करूंगा।’’ इस सप्ताह की शुरुआत में, सलमान ने दत्त के साथ एक नई फिल्म किए जाने की खबर साझा की थी।
सलमान ने कही थी एक्शन फिल्म करने की बात
सलमान ने कहा था, ‘‘मैं ‘सिकंदर’ के बाद एक और बड़ी एक्शन फिल्म कर रहा हूं। मैं फिल्म जगत के अपने बड़े भाई संजय दत्त के साथ नजर आऊंगा।’’ दत्त ने सलमान को उनकी आगामी फिल्म ‘‘सिकंदर’’ के लिए शुभकामनाएं भी दीं, जो रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।