Sanjay-Salman Upcoming Movies: 25 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर एक साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के खलनायक और भाईजान, देखने मिलेगा जबरदस्त एक्शन

Sanjay-Salman Upcoming Movies: 25 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर एक साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के खलनायक और भाईजान, देखने मिलेगा जबरदस्त एक्शन

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 11:46 PM IST

Sanjay-Salman Latest Movie| Photo Credit: pinkvilla

HIGHLIGHTS
  • सलमान खान के साथ 25 साल बाद एक्शन फिल्म करते दिखेंगे संजय दत्त
  • ‘‘भूतनी’’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संजय दत्त ने दी जानकारी
  • सलमान ने भी कही थी एक्शन फिल्म करने की बात

Sanjay-Salman Upcoming Movies: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने शनिवार को कहा कि वह अभिनेता एवं अपने मित्र सलमान खान के साथ एक बार फिर किसी फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

Read More: Asim Riaz-Rajat Dalal Fight Video: आपस में भिड़ें आसिम रियाज और रजत दलाल, जमकर हुई हाथापाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

संजय दत्त ने दी जानकारी

दत्त ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘भूतनी’’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर प्रेसवार्ता में मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, ‘‘हम (सलमान और मैं) साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले हमने ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ में काम किया था। यह एक एक्शन फिल्म है और मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम करूंगा।’’ इस सप्ताह की शुरुआत में, सलमान ने दत्त के साथ एक नई फिल्म किए जाने की खबर साझा की थी।

Read More: Babita Bhabhi Hot Video: भीगा बदन, गीले बाल.. आश्रम की बबीता भाभी ने बढ़ाया तापमान, पूल के अंदर गॉगल में दिए कातिलाना पोज

सलमान ने कही थी एक्शन फिल्म करने की बात

सलमान ने कहा था, ‘‘मैं ‘सिकंदर’ के बाद एक और बड़ी एक्शन फिल्म कर रहा हूं। मैं फिल्म जगत के अपने बड़े भाई संजय दत्त के साथ नजर आऊंगा।’’ दत्त ने सलमान को उनकी आगामी फिल्म ‘‘सिकंदर’’ के लिए शुभकामनाएं भी दीं, जो रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

1. संजय दत्त और सलमान खान ने पहले कौन सी फिल्में साथ की हैं?

संजय दत्त और सलमान खान ने पहले "साजन" और "चल मेरे भाई" जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

2. संजय दत्त और सलमान खान की आगामी फिल्म किस प्रकार की होगी?

उनकी आगामी फिल्म एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें दोनों अभिनेता एक साथ काम करेंगे।

3. संजय दत्त कितने साल बाद सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं?

संजय दत्त और सलमान खान 25 साल बाद एक साथ फिल्म में काम करेंगे।

4. संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्म "भूतनी" के बारे में क्या कहा?

संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्म "भूतनी" के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि वह इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।