Saumya Tandon B’day: ‘भाभी जी घर पर है’ की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, स्टाइलिश अंदाज से सबको किया दंग
Saumya Tandon B'day: Anita Bhabhi of 'Bhabhi Ji Ghar Par Hai' is in real life very glamorous
- Saumya Tandon भाभी जी घर पर है की ‘अनिता भाभी’ यानी सौम्या टंडन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है, सौम्या जितनी ग्लैमरस शो में दिखती है, उनती ही ग्लैमरस असल जिदंगी में भी है, अपनी फिटनेस से अभिनेत्री अक्सर सबको हैरान कर देती है। (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)
- Saumya Tandon Pics टीवी में भाबी जी से अपने ग्लैमरस और हॉट अवतार से सौम्या टंडन ने हर किसी को चौंका दिया, आपको बता दें कि सौम्या टंडन एक बच्चे की मां भी हैं, उनकी तस्वीरें और फिटनेस देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)
- Saumya Tandon Latest Pics सौम्या टंडन ने 2016 में बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी की थी. सौम्या टंडन के जन्मदिन पर देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)
- Saumya Tandon Photos सौम्या टंडन की खास बात यह है कि वो हर अंदाज में बेहद खूबसूरत लगती हैं। (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)
- Saumya Tandon Bhabhi ji ghar par hai ‘भाभी जी घर पर हैं’ में भी सौम्या के खूबसूरती के चर्चे उनके पूरे मोहल्ले में हैं और उनके पड़ोसी मनमोहन तिवारी (रोह्ताश्वा गौड़) अक्सर उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश करते रहते हैं। (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)
- Saumya Tandon Images सौम्या टंडन ने भाभी जी घर पर है, शो को अलविदा कह दिया है,अब उनकी जगह पर नई भाभी जी नेहा पेंडसे आ चुकी हैं, सूत्रों की मानों तो कोरोना के बीच में शो की शूटिंग शुरू होने से सौम्या कुछ खुश नहीं थीं और इसी के चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)
- Saumya Tandon TV Actress शो में सौम्या टंडन ने एक पढ़ी लिखी मॉडर्न हाउसवाइफ ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाया था, जबकि उनके हसबैंड के रोल में विभूति नारायण तिवारी थे, जो कि बेरोजगार हैं। (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)
- Saumya Tandon Bday सौम्या टंडन के एक बच्ची की मां भी हैं लेकिन फिटनेस के मामले में वो बहुत शानदार हैं। (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)
- Saumya Tandon Hot रियल लाइफ में सौम्या ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. आज वह एक बच्चे की मां भी है. सौरभ और सौम्या ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था। (फोटो साभार:saumyas_world/instagram)

Facebook











