सायशा-मंदाना ने कैमरे के सामने की हदें पार, लिप लॉक कर बोली- ‘वो मुझे अट्रेक्ट करती हैं’
‘लॉक अप’ में कंगना रनौत आमतौर में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती हुई देखी जाती हैं पर हाल ही में उन्होंने जेल की हवा ही बदल दी. कंगना ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो जिस भी सदस्य को लाइक करते हैं उसे किस कर सकते हैं. बता दें कि ये किस मुहर के ज़रिए करनी थी.
इस दौरान सायशा और मंदाना ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. इसे लेकर ऑल्ट बालाजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सायशा ये कहती दिख रही हैं कि मंदाना उन्हें अट्रेक्ट करती हैं. फिर वो उन्हें किस करती है.
कंगना रनौत कहती हैं, ‘प्यार हमेशा अपनी छाप छोड़ देता है’. इसके बाद अंजलि, सायशा की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वो बहुत सुंदर हैं और उन्हें किस करती हैं. पूनम पांडे, पायल रोहतगी को चुनती हैं और कहती हैं कि ‘मैंने कुछ चीजेंकी हैं जो मुझे कभी-कभी लगता है कि नहीं करनी चाहिए थीं.’
View this post on Instagram

Facebook



