प्रेग्नेंसी में सेमी न्यूड हुई ये मशहूर अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Semi nude video of debina bonnerjee :  वीडियो खुद देबिना बनर्जी ने साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे ब्लैक ट्यूब टॉप और इसी के मैचिंग

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मुंबई : Semi nude video of debina bonnerjee : टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक देबिना बनर्जी अपने बोल्ड अंदाज से लोगों के दिलो पर राज करती है। देबिना ने टीवी सीरियल ‘चिड़ियाघर’ में मयूरी और ‘रामायण’ में सीता को रोल किया है। उनके इस किरदार ने काफी लोकप्रियता भी हासिल की। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

इस वीडियो में देबिना प्रेग्नेंसी फोटोशूट करा रही हैं। यह वीडियो फोटोशूट का बिहाइंड द सीन है, जिसे देखने के बाद लोग देबिना को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कोई उन्हें बेशर्म बता रहा है तो कोई उन पर प्रेग्नेंसी को अपनी कमाई का जरिया बनाने का आरोप लगा रहा है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: धान के खरीद के दौरान सरकार ने किसानों के खाते में जमा किए 1500 करोड़ रुपए! फटाफट चेक करें अपना अकाउंट

देबिना ने वीडियो के कैप्शन में लिखी ये बात

Semi nude video of debina bonnerjee :  वीडियो खुद देबिना बनर्जी ने साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे ब्लैक ट्यूब टॉप और इसी के मैचिंग थाई-हाई स्टॉकिंग्स में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट ओवरशर्ट और ब्लैक कलर की हाई हील भी पहनी हुई है। वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। देबिना ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, “Capturing the miracles !”

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिर बढ़ेगा 4% डीए,  डाउन ग्रेड पे-पुरानी पेंशन को लेकर हो सकती है घोषणा 

सोशल मीडिया पर आ रहे तरह-तरह के रिएक्सन

Semi nude video of debina bonnerjee :  देबिना के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “इन मैडम ने सीता जी का रोल किया था। शर्म नहीं आई। थोड़ा तो उनका ख्याल दिमाग में रखा होता।” एक यूजर का कमेंट है, “पैसों के लिए कुछ भी…बेहद शर्मनाक।” एक यूजर ने लिखा है, “पैसे कमाने के नए तरीके।” एक यूजर का कमेंट है, “लानत है तुम पर, यह भारतीय कल्चर नहीं है।” एक यूजर ने लिखा है, “प्रेग्नेंसी से पैसा कमाते हैं।”, एक यूजर का कमेंट है, “क्या बदतमीजी निकाली है इन लोगों ने।” एक यूजर का कमेंट है, “हद है बेशर्मी की। मजाक बना दिया हर चीज़ का। ऐसे लोग बहुत फख्र समझते हैं फोटोशूट करवाना। क़यामत की निशानी हैं सब…अल्लाह रहम करे।”

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव मैच से एक दिन पहले पत्नी के साथ करते हैं ये काम, खुद बताया कैसे रिलेक्स होकर जड़ते हैं चौके-छक्के

अभिनेता गुरमीत चौधरी की पत्नी हैं देबिना

Semi nude video of debina bonnerjee :  35 साल की देबिना बनर्जी 2005 से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने सबसे पहली बार तमिल टीवी सीरियल ‘मायावी’ में काम किया था। इसके बाद वे टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘चिड़ियाघर’ में मयूरी की भूमिका में दिखाई दीं। 2008 में आए टीवी सीरियल ‘रामायण’ में देबिना माता सीता के रोल में नजर आईं और इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसी सीरियल के दौरान भगवान राम का रोल कर रहे गुरमीत चौधरी से उन्हें प्यार हुआ और 2011 में कपल ने शादी कर ली। 3 अप्रैल 2022 को देबिना और गुरमीत की पहली संतान का जन्म बेटी के रूप में हुआ, जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा है। देबिना एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही गुरमीत के दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें