Special screening of Dunki
मुंबई : ‘Dunki’ First Day Collection : अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्मों की कमाई के आंकड़ों पर निगरानी रखने वाली एक वेबसाइट ने यह जानकारी दी। कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ दुनियाभर में गुरुवार को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।
‘Dunki’ First Day Collection : वेबसाइट की खबर के मुताबिक, ‘डंकी’ ने भारत में अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 30 करोड़ रुपए की कमाई की। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ शाहरुख खान की इस साल प्रदर्शित हुई तीसरी फिल्म है। इससे पहले शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर फिल्में साबित हो चुकी हैं।
‘डंकी’ की पहले दिन की कमाई ‘पठान’ और ‘जवान’ की तुलना में काफी कम रही, जिन्होंने भारत में अपने पहले दिन कम्रश 55 और 65.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दोनों फिल्मों ने दुनियाभर के सिनेमा घरों में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।