बधाई हो बधाई.. शाहरुख खान की बेटी ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई..! वायरल वीडियो देख हैरान रह गए फैंस
Sana Saeed gets engaged : आई सना सईद ने सगाई कर ली है। न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, और रिंग पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया। एक वीडियो पोस्ट कर सना ने इस गुड न्यूज को अनाउंस किया है ।
Shah Rukh Khan's on-screen daughter Kuch Kuch Hota Hai fame Chhoti Anjali Sana gets engaged
मुंबई। Sana Saeed gets engaged: 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म तो आपको याद ही होगी। उस समय इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई थी उसी बात ही कुछ और है। बात करें इस फिल्म में छोटी अंजलि का किरदार निभाने वाली सना की तो एक्ट्रेस ने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया था, लेकिन अब वो बड़ी हो गई हैं और इतनी समझदार भी हो गई हैं कि खुद भी शादी के लिए तैयार हैं. जी हां, अंजलि यानी सना सईद ने सगाई कर ली है।
Oops Moment का शिकार हुईं निया शर्मा, पीछे से खिसकी रिवीलिंग ड्रेस, वायरल हुई तस्वीरें
सना सईद ने की सगाई
Sana Saeed gets engaged: खबरें आ रही है कि आई सना सईद ने सगाई कर ली है। न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, और रिंग पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया। एक वीडियो पोस्ट कर सना ने इस गुड न्यूज को अनाउंस किया है । सना ने कैप्शन में तो हालांकि कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन दिल, रिंग, और लव फेस वाले इमोटिकॉन्स से अपनी खुशी को जाहिर किया।
View this post on Instagram
कौन हैं सना के मंगेतर
Sana Saeed gets engaged: सना लंबे समय से साबा वॉनर को डेट कर रही थीं। साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं, वो लॉस एंजेलिस में रहते हैं। साबा अक्सर ही एक्ट्रेस के साथ अपनी फोटोज को पोस्ट करते रहते हैं। उनके अकाउंट पर सना के साथ की कई खूबसूरत तस्वीरें और हैंगआउट की झलक देखने को मिल जाएगी।
नए साल पर छलका यो यो हनी सिंह का दर्द, कहा – ‘मैं दिन-रात मरने की दुआ मांगता था…’
लोग कर रहे ऐसे कमेंट
Sana Saeed gets engaged: सना की फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। सना को उनके बचपन के कोस्टार परजान दस्तूर ने कॉन्ग्रैचुलेट किया, वहीं तनुज विरवानी, रिजवान, समेत कई सेलेब्रिटीज ने भी बधाई दी है। सना को फैंस ने भी भर भर के दुआएं दी हैं। फैंस कमेंट कर कह रहे हैं, कि आखिरकार अंजलि को उसका असली राहुल मिल ही गया।

Facebook



