Shahnaz and Nawazuddin's new song release
Shahnaz and Nawazuddin’s new song release : नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस इन दिनों अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। शहनाज गिल को आपने कई एलबम में देखा होगा लेकिन अब वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ न्यू सॉन्ग में नजर आ रही है। इस गाने के पोस्टर को देखकर ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया था। वहीं, अब यह पूरा गाना रिलीज हो चुका है। म्यूजिक वीडियो में शहनाज और नवाजुद्दीन ऐसे प्रेमियों की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितों की वजह से अलग हो जाते हैं।
read more : मेट्रो में लड़की ने सभी के सामने लड़के के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Shahnaz and Nawazuddin’s new song release : लव-ब्रेकअप पर बने इस गाने के लिरिक्स इतने सटीक हैं कि आशिकों की आंखों में आंसू आ जाएं। शहनाज गाने में नवाजुद्दीन को किसी और के साथ देख लेती है, जिसके बाद गलतफहमियों का सिलसिला जारी होता है। लड़की इसे धोखा समझती है और लड़का हैरान परेशान रह जाता है और शराब को अपना साथी बना लेते है। अंत में क्या ये गलतफहमी दूर होती है या वक्त के साथ बढ़ती जाती है, इसका अंजाम क्या होता है ये जानने के लिए यहां देखें गाना।
Shahnaz and Nawazuddin’s new song release : शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को खूबसूरती से कैमरा पर अरविंद्र खैरा ने दिखाया है। गाने की कोरियोग्राफी राजीत देव ने की है। लव-ब्रेकअप पर बने इस गाने के लिरिक्स बहुत ही सटीक हैं। शहनाज गाने में नवाजुद्दीन को किसी और के साथ देख लेती है।