मुंबई । रणबीर कपूर की बहुप्रतिक्षित फिल्म शमशेरा कल रिलीज हो रही हैं। शमशेरा में रणबीर पहली बार बड़े पर्दे पर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे। संजय दत्त इस शमशेरा में निगेटिन रोल में दिखाई देंगे। वाणी कपूर लीडिंग लेडी के रुप में नजर आएंगी। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक शमशेरा ने अब तक एडवांस बुकिंग से ढाई से तीन करोड़ की कमाई की हैं। देशभर में शमशेरा का बज रणबीर की पिछली रिलीज फिल्मों से काफी कम हैं। शमशेरा जैसी बिग बजट वाली फिल्म के लिए ये अच्छे संकेत नहीं हैं। अगर गुरुवार को एडवांस बुकिंग और थियेटर्स में ऑडियंस ऑक्पेंसी नहीं बढ़ी… तो शमशेरा अपने पहले दिन 12 से 15 करोड़ की कमाई करेगी।
Read more : Box Office Prediction: यशराज बैनर की हालत खराब, फैंस ने किया शमशेरा का बुरा हाल….
अगर शमशेरा का वर्ड ऑफ माउथ खराब निकला तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का चल पाना मुश्किल होगा। लेकिन पब्लिक इसे पसंद पॉजेटिव रिव्यू देगी तो शमशेरा बॉलीवुड का किस्मत चमका देगा।