Shefali Jariwala Death Black Magic : क्या काले जादू ने ली शेफाली जरीवाला की जान? पॉडकास्ट में पति पराग त्यागी का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा कहा, “वो पहली बार नहीं था!

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पराग ने कहा कि शेफाली की मौत के पीछे काले जादू की भूमिका हो सकती है और यह उनके साथ दूसरी बार हु

Shefali Jariwala Death Black Magic : क्या काले जादू ने ली शेफाली जरीवाला की जान? पॉडकास्ट में पति पराग त्यागी का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा कहा, “वो पहली बार नहीं था!

Shefali Jariwala Death Black Magic / Image Source : FILE

Modified Date: January 18, 2026 / 07:00 pm IST
Published Date: January 18, 2026 6:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर पति पराग त्यागी ने काले जादू का सनसनीखेज दावा किया।
  • पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पराग ने कहा, “मुझे शक नहीं, पूरा यकीन है कि किसी ने किया।”
  • पराग का दावा, शेफाली पर काला जादू पहली नहीं बल्कि दूसरी बार किया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक हुई मौत ने न केवल उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया, बल्कि उनके पति पराग त्यागी पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। Shefali Jariwala Death Black Magic  पराग आज भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली की मौत को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। पराग का मानना है कि शेफाली की मौत की वजह ब्लैक मैजिक यानी काला जादू है।

मौत के पीछे ‘काले जादू’ का दावा

आपको बता दें कि हाल ही में पराग त्यागी पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे।  Shefali Jariwala Death News इसी दौरान उन्होंने शेफाली की मौत से जुड़े कई खुलासे किए। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगता नहीं, बल्कि उन्हें पता है कि किसी ने शेफाली पर काला जादू किया था। उन्होंने कहा, “यार, पता है बहुत सारे लोग इन चीजों को नहीं मानते, लेकिन मैं बहुत मानता हूं। जहां भगवान है, वहां शैतान भी है। पता है, लोग अपने दुख से दुखी नहीं होते, लेकिन दूसरे के सुख से दुखी होते हैं। मुझे लगता नहीं, मुझे पता है कि किसी ने किया है।”पराग ने आगे कहा,“मैं यह नहीं बोल सकता कि किसने किया, लेकिन किसी ने तो किया है। और मुझे महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ है। एक बार नहीं, दो बार ऐसा महसूस हुआ है। एक बार तो निकल गए थे, लेकिन इस बार चीजें थोड़ी हैवी थीं। मुझे नहीं पता, आइडिया नहीं कि क्या चीज थी और क्या नहीं।”

मैं 100 परसेंट श्योर हूं कि किसी ने तो किया है

पराग ने चौंकाने वाला दावा किया कि शेफाली पर यह काला जादू पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार किया गया था।  Shefali Jariwala Black Magic News, पराग के अनुसार, उन्हें लग रहा था कि शेफाली के साथ कुछ तो गलत हुआ है। वह बोले, “मैं जब भक्ति में बैठता हूं ना, तो मुझे महसूस हो जाता है कि कुछ तो गड़बड़ है। पहली बार में वह इतनी हंसमुख लड़की है, उनके वही मेन लक्षण थे। मैं ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन मुझे उन्हें टच करके समझ आता था कि भाई, कुछ तो गड़बड़ है। इस बार कुछ ज्यादा था, तो मैंने पूजा थोड़ा बढ़ा दी थी। मैं 100 परसेंट श्योर हूं कि किसी ने तो किया है।”

 ⁠

पराग ने आगे कहा,“कर्मा आप साथ लेकर जाओगे। कुछ नहीं रहेगा और कुछ नहीं लेकर जाओगे। मेरी बीवी एक ट्रैक पैंट और शर्ट में गई है। मैं माफी मांगते हुए कह रहा हूं कि आज के समय पर मां-बाप नहीं भाते, भाई-बहन तो बिल्कुल नहीं भाते। लोग इमोशन से खेलते हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paras S Chhabra (@abraakaadabrashow)

इन्हे भी पढ़ें:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..