शहनाज गिल ने गाया ये Beautiful Song, सुनकर फैंस हुए फिदा, देखें Nice Video
Shehnaaz gill beautiful song viral video : शहनाज गिल अपने सेक्सी, बोल्डनेस और ग्लैमरस अदाओं के लिए मशहूर हैं। वह अपनी हॉट सेक्सी ...
Shehnaaz gill beautiful song viral video
Shehnaaz gill beautiful song viral video : शहनाज गिल अपने सेक्सी, बोल्डनेस और ग्लैमरस अदाओं के लिए मशहूर हैं। वह अपनी हॉट सेक्सी लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी इसी अदाओं पर फैंस मरते हैं। उन पर जान छिड़कते हैं। उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। जिस पर फैंस अपना खूब सारा प्यार लुटाते हैं। जमकर लाइक, कमेंट और शेयर करते हैं। शहनाज गिल खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल के साथ ही शानदार गायिका भी हैं। एक्ट्रेस बीते कुछ वक्त से अपने वीडियो साझा कर रही हैं, जिसमें वे कोई-न-कोई गाना गाती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! MPPSC ने निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी
ताजा वीडियो में ‘तुझमें रब दिखता है’ गुनगुना रही हैं। वे वीडियो के साथ दिए कैप्शन में पूछ रही हैं, ‘कैसा लगा यह गाना?’ शहनाज गिल ने प्यारा सा सूट पहना हुआ है और आंखें बंद करके गाना गा रही हैं, फिर वे धीरे-धीरे अपनी आंखें खोलती हैं और सीधे कैमरे की ओर देखती हैं और अपने कोमल भावों को गाने के जरिये जाहिर करती हैं। शहनाज ने अपना यह वीडियो करीब 6 घंटे पहले साझा किया है, जिस पर 7 लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : इस ई-कॉमर्स साइट ने तोड़ा रिकॉर्ड , फेस्टिव सेल के पहले दिन ही आए 87.6 लाख ऑर्डर
एक यूजर कहता है, ‘क्या जादुई आवाज है।’ दूसरा यूजर कहता है, ‘दिल से कही बात दिल तक पहुंच ही जाती है। चमकती रहें।’ तीसरा यूजर तारीफ में कहता है, ‘आप हर चीज में शानदार हैं। आपकी आवाज भी कमाल की है।’ फैंस पोस्ट करके दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद कर रहे हैं, जिनकी शहनाज गिल के साथ खास बॉन्डिंग थी। बता दें कि शहनाज ‘बिग बॉस’ से काफी लोकप्रिय हो गई थीं।

Facebook



