Shehnaaz Gill ने इस अंदाज में मनाया Sidharth Shukla का बर्थडे, शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस की आंखें हो गई नम…

Shehnaaz Gill ने इस अंदाज में मनाया Sidharth Shukla का बर्थडे : Shehnaaz Gill celebrated Sidharth Shukla's birthday in this style

Shehnaaz Gill ने इस अंदाज में मनाया Sidharth Shukla का बर्थडे, शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस की आंखें हो गई नम…
Modified Date: December 12, 2022 / 08:38 am IST
Published Date: December 12, 2022 8:38 am IST

मुंबई । सिद्धार्थ शुक्ला भले ही हमारे बीच मौजूद ना हो लेकिन उनकी यादें और काम हमेशा हम सब के बीच रहेगा। टीवी जगत से ताल्लुक रखने के बावजूद सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं थी। सिद्धार्थ शु्क्ला की आज 41वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। इस मौके पर सभी की आंखे नम हो गई है। सोशल मीडिया में दिवंगत अभिनेता के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।

यह भी पढ़े :  जयशंकर यूएई में ‘इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई’ का उद्घाटन करेंगे 

सिद्धार्थ के बर्थडे के मौके पर शहनाज गिल ने भी उन्हें खास अंदाज में याद किया। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Instagram) ने सिद्धार्थ शुक्ला की एक डिसेंट-सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, मैं तुमसे फिर मिलूंगी… शहनाज गिल ने एंजेल वाले इमोजी के साथ व्हाइट दिल का भी इस्तेमाल किया। शहनाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो केक की फोटोज भी शेयर की हैं। जिनमें से एक पर Sid तो दूसरे पर 12.12 लिखा है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  गेहूं चोरी करना पड़ा भारी ! आरोपी को चलते ट्रक के बोनट से बांधा, फिर उसके बाद...

सोशल मीडिया में Shehnaaz Gill का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहे है। SidNaaz को प्यार देने वाले फैंस ने शहनाज की भी खूब तारीफें की हैं। बता दें, बिग बॉस के सीजन 13 में सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती हुई थी। वह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों के बीच कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

यह भी पढ़े :  आज का राशिफल : इन तीन राशिवालों पर भोलेनाथ रहेंगे मेहरबान, चावल, दूध, दही का करें दान … 


लेखक के बारे में