पहले से इतनी बदल गई Shehnaaz , तस्वीर देखकर पहचानना हुआ मुश्किल..
पहले से इतनी बदल गई Shehnaaz ,लुक देखकर पहचानना हुआ मुश्किल : Shehnaaz Gill Gorgeous in white coat and pants, sizzling look gone viral
मुंबई । Shehnaaz Gill Gorgeous in white coat and pants शहनाज गिल आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस पास इस समय ढेर सारे प्रोजेक्ट और एल्बम की लाइन लगी हुई है। उनके फैन्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसका अंदाजा आप सोशल मीडिया में उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो और फोटो में मिलने वाले व्यूज और लाइक्स से लगा सकते है। बीते दिनों शहनाज को काफी स्टाइलिश लुक में देखा गया। एक्ट्रेस का यह अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
Read more : टीम इंडिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेल रही पाकिस्तानी टीम, जानिए इसके पीछे की वजह
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में शहनाज गिल अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने इस वीडियो में शहनाज गिल अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कोर्ट और पैंट में गॉर्जियस लग रही हैं। बालों को कर्ल करते हुए शहनाज ने स्मोकी आई मेकअप अप्लाई किया है और किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं। वैनिटी वैन से बाहर निकलकर शहनाज ने पैप्स के लिए पोज भी किया और कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं। शहनाज ने इस दौरान व्हाइट कोर्ट और पैंट में पहनी हुई हैं। जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। बालों को कर्ल करते हुए शहनाज ने स्मोकी आई मेकअप अप्लाई किया है और किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं। शहनाज ने पैप्स के लिए पोज भी किया और कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं।
Read more : सेक्स रैकेट चलाती थी अधीक्षिका, नशे का इंजेक्शन देकर लड़कियों को करती थी टॉर्चर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
शहनाज गिल इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी है। एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म किसका भाई किसी की जान में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके कई म्यूजिक वीडियो भी जल्द रिलीज होने वाले है।
#ShehnaazKaurGill today at Post Shoot in Filmcity 😍🔥📸@ishehnaaz_gill @viralbhayani77 pic.twitter.com/HDSPggF5QK
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) August 27, 2022

Facebook



