मुंबई । shehnaaz gill without Siddharth Shukl बॉलीवुड में समय – समय पर कई स्टार के लिंकअप की खबरे निकल कर सामने आती है। लेकिन बहुत कम ऐसे स्टार होते हैं जिनकी प्रेम कहानी पुरी हो पाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारें मे बताएंगे जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई। इनके हमसफर की असमय मृत्यु हो गई । जिसके चलते वे एक दूसरे का साथ जीवन भर निभा नहीं पाए।
यह भी पढ़े : इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगा ‘विक्रम वेधा’ का टीजर और ट्रेलर…
शहनाज और सिद्धार्थ : दोनों स्टार की मुलाकात बिग बॉस शो में हुई। इसी शो के दौरान दोनों में प्यार बढ़ा। सोशल मीडिया में अक्सर दोनो स्टार की तस्वीरे वायरल होती है। सिद्धार्थ शहनाज से शादी रचाने वाले थे लेकिन कार्डीऐक अरेस्ट के कारण सिद्धार्थ चल बसे।
यह भी पढ़े : धोनी के प्यार में पागल थी साउथ फिल्मों की ये एक्ट्रेस, करने वाले थे शादी लेकिन…. !
श्री देवी और बोनी कपूर : लेडी सुपरस्टार श्री देवी अपने पति बोनी को बहुत प्यार करती थी। बोनी ने उस दौरान श्रीदेवी का साथ दिया। जब उनके अपनों ने उनसे मुंह मोड़ लिया। यही कारण रहा कि श्रीदेवी ने शादीशुदा बोनी से बिना कोई संकोच के शादी कर ली।
यह भी पढ़े : अचानक सुर्खियों में आ गए ये स्टार, इस काम ने कर दिया हैरान…
मंदिरा बेदी-राज कौशल : मंदिरा बेदी और राज कौशल के बीच बहुत खूबसूरत ट्यूनिंग थी। राज हमेशा मंदिरा का साथ देते थे लेकिन डायरेक्टर राज कौशल की मौत भी अचानक ही हो गई।मंदिरा अब अकेले ही अपने दोनों बच्चों को संभालती हैं।