सिंगर ने #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एंटी नेशनल बुलाए जाने से शॉक्ड हूं, मां की हालत हो गई है ऐसी
#ArrestJubinNautiyal : सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों सुखिर्यों में चल रहे हैं। जुबिन नौटियाल को लेकर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड हुआ...
Singer Jubin Nautiyal said
#ArrestJubinNautiyal : सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों सुखिर्यों में चल रहे हैं। जुबिन नौटियाल को लेकर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड हुआ और उनकी गिरफ्तारी की मांग हुई। सिंगर को ट्रोल किया गया। इस ट्रेंड को देख लोगों ने जुबिन को एंटी नेशनल तक करार दे दिया। अब इस विवाद पर जुबिन ने चुप्पी तोड़ी है।
जुबिन नौटियाल ने बताया कि कैसे उनके खिलाफ चले ट्विटर ट्रेंड और विवाद ने उनकी मां को परेशान किया है। वे डिप्रेशन में हैं। सिंगर को भरोसा ही नहीं हो रहा कि उन्हें एंटी नेशनल कहा गया। किसी ने उनसे कुछ भी क्लियर करने की कोशिश तक नहीं की। सालों की मेहनत से जो नाम कमाया किसी ने उसे तवज्जो नहीं दी और फेक ट्रेंड पर भरोसा किया।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस को RSS के बारे में सीखने और समझने की ज़रूरत’
बता दें कि सारा विवाद उनके अपकमिंग यूएस कंसर्ट को लेकर था। जिसके ऑर्गेनाइजर को खालिस्तानी मेंबर और मोस्ट वॉन्टेंड क्रिमिनल बताया गया। उन्होंने कहा- मैं उन लोगों को नहीं जानता हूं। हमने अगस्त में शो कैंसिल कर दिया था। कॉन्ट्रैक्ट मेरे मैनेजमेंट और हरजिंदर सिंह नाम के प्रमोटर के बीच था। मुझे नहीं पता कैसे ये सब इस अंजाम तक पहुंचा। मेरी मां डिप्रेशन में हैं। इससे ज्यादा मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। पेड ट्विटर थ्रेड से खबरें बनाई गईं। किसी ने भी एक बार मुझसे पूछने की जहमत नहीं उठाई। एंटी नेशनल? मैं ? जुबिन नौटियाल के इस रिएक्शन से साफ मालूम चलता है कि वो पूरे विवाद को लेकर काफी अपसेट हैं।
यह भी पढ़ें : ‘आप भारत से होंगे?’ ये पूछकर PCB के Chairman ने छीना भारतीय पत्रकार का फोन, की बदसलूकी
ये था मामला
अचानक से #ArrestJubinNautiyal ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। इस ट्रेंड की वजह बना सिंगर का अगला कंसर्ट। जिसका पोस्टर भी वायरल हो रहा है। इस कंसर्ट को ऑर्गेनाइज करने वाले शख्स (जय सिंह) पर पूरा विवाद है। लोगों का दावा है ये जय सिंह इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल है और उसका असली नाम रेहान सिद्दीकी है। दावा है इस अपराधी को पुलिस पिछले 30 सालों से सर्च कर रही है। शख्स का खालिस्तानी कनेक्शन हैं और वो ड्रग्स तस्करी के धंधे में भी शामिल है। दावा यहां तक है कि जय सिंह ISI से जुड़ा है। लोगों ने जो ट्रेंड चलाया उसमें जुबिन को शर्म करने की बात कही गई। इस कंसर्ट को देश के खिलाफ बताया गया।
यह भी पढ़ें : राजधानी के इस इलाके में 5 दिनों तक लागू रहेगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Facebook



