न्यूड महसूस करने के कारण सामने नहीं आती थी ‘शुद्ध देसी रोमांस’ की ये एक्ट्रेस, अब कर रही ऐसे काम

'Shuddh Desi Romance' actress Marceline Peerzada : शुद्ध देसी रोमांस में हीरोइन के लिए नए चेहरे की तलाश थी। ऐसे में मर्सीलीन को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया और फिर क्या था... बस यहीं से मर्सीलीन की जिंदगी पूरी तरह बदल गई।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 08:14 PM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 08:17 PM IST

‘Shuddh Desi Romance’ actress Marceline Peerzada: मुंबई । कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली यह अदाकारा जैसे ही पहली बार कैमरे के सामने तो कुछ ऐसा हुआ कि उसने एक्टिंग ही छोड़ दी। हम बात कर रहे हैं आज किस्सा मर्सीलीन पीरजादा का, जिनका सपना बॉलीवुड की दूसरी करीना कपूर बनना था। मर्सीलीन कश्मीर से ताल्लुक रखती थीं। मर्सीलीन इतनी खूबसूरत थीं कि कॉलेज में ही उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। उनके पिता फिरोज पीरजादा कहते थे कि फिल्म सिर्फ यशराज बैनर की ही फिल्म करना, वरना काम मत करना।

घूंघट की आड़ में ये कांड कर गई दुल्हन, कारनामा देख लोगों ने भी बंद कर ली आंखें, देखें वीडियो

शुद्ध देसी रोमांस बदली किस्मत

‘Shuddh Desi Romance’ actress Marceline Peerzada: दरअसल, फिरोज पीरजादा मुंबई के बड़े उद्योगपति हैं और वह यश चोपड़ा के दोस्त भी थे. यश चोपड़ा ने ही मर्सीलीन को सहायक निर्देशक की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद मर्सीलीन ने शुद्ध देसी रोमांस फिल्म में सहायक कॉस्ट्यूम निर्देशक के रूप में काम किया। यहां से उन्हें लगा कि उनका फिल्मी करियर शुरू हो गया है। शुद्ध देसी रोमांस में हीरोइन के लिए नए चेहरे की तलाश थी। ऐसे में मर्सीलीन को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया और क्या था बस यहीं से मर्सीलीन की जिंदगी पूरी तरह बदल गई।

Kl Rahul-Athiya Shetty Wedding: केएल राहुल-अथिया शेट्टी के शादी की डेट आई सामने, इस दिन लेंगे सात फेरे

ऐसे बनी इस्लामिक प्रचारक

‘Shuddh Desi Romance’ actress Marceline Peerzada: कैमरे के सामने जाते ही मर्सीलीन नर्वस हो गईं। उन्होंने बताया था, मुझे ऐसा लगा कि मेरे शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। मैंने सलवार-कमीज पहन रखी थी, फिर भी मुझे डर लगा रहा था। मैं बेचैन थी। उन्होंने आदित्य चोपड़ा को मैसेज करके मना कर दिया कि वह अभिनय नहीं करना चाहती हैं और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ काम करने लगीं। अक्टूबर 2012 में यश चोपड़ा के निधन के बाद मर्सीलीन को गहरा सदमा लगा। उन्होंने नाचना-गाना भी छोड़ दिया और उनका झुकाव आध्यात्म की ओर हो गया। इसके बाद वह इस्लामिक प्रचारक बन गईं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें