सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा के साथ शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

Sidharth Malhotra broke his silence about marriage with Kiara : अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ अपने रिश्ते

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा के साथ शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

Siddharth and Kiara's wedding date revealed

Modified Date: December 3, 2022 / 10:06 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:06 pm IST

मुंबई : Sidharth Malhotra broke his silence about marriage with Kiara : अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने कियारा के साथ शादी करने के सवाल का कुछ ऐसा जवाब दिया है की हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़े : ‘लाल सिंह चड्ढा’ देख ये एक्ट्रेस हुईं आमिर खान के लुक की दीवानी, कही ये बातें..

कॉफी विद करण में पहुंचे थे सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल

Sidharth Malhotra broke his silence about marriage with Kiara :  दरअसल अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल कॉफी विद करण सीजन 7 शो में पहुंचे थे। एपिसोड के दौरान दोनों ने अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें की और कई दिलचस्प खुसाले किए। शो के दौरान करण जौहर ने सिद्धार्थ से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल करते हुए पूछा कि, “अब जब आप कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं, तो क्या भविष्य की कोई योजना है? जो कुछ भी आपने की हमें पता होना चाहिए।“

 ⁠

यह भी पढ़े : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने चलाया हुस्न का जादू, ऐसा आउटफिट पहनकर बटोर ली सारी लाइमलाइट 

करण जोहर के सवाल पर सिद्धार्थ ने दिया ये जवाब

Sidharth Malhotra broke his silence about marriage with Kiara :  करण के इस सवाल पर एक्टर ने विक्की का जिक्र करते हुए जवाब दिया, ”चलो. देखिए, वह कितना सीक्रेट था और मुझे अपनी प्लानिंग के बारे में बताना शुरू कर देना चाहिए? यह सब मेरे दिमाग में है। मैं इसे आज शो कर रहा हूं। करण ने उन्हें टोकते हुए कहा, “कि तुम कियारा आडवाणी से शादी करोगे?” सिद्धार्थ ने तब कहा, “लगता तो नहीं।”

सिद्धार्थ के जवाब पर विक्की कौशल और करण जौहर ने इनसे कहा कि, क्या यह नहीं है या हां? सिद्धार्थ ने जवाब दिया, एक उज्जवल, खुशहाल भविष्य करण ने पूछा कियारा आडवाणी के साथ? एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, “अगर वह होगी, तो यह बहुत अच्छा होगा. लेकिन फिर मैं अभी मैं नहीं बता रहा हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.