करण के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोले कई राज, कहा – मैने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक बार चेंजिंग रूम में….

करण के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोले कई राज, कहा - मैने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ने एक : sidharth malhotra said , my girlfriend physical relationship made in the changing room

करण के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोले कई राज, कहा – मैने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक बार चेंजिंग रूम में….
Modified Date: December 3, 2022 / 07:19 pm IST
Published Date: December 3, 2022 7:19 pm IST

मुंबई । बीते दिनों ‘कॉफी विद करण के सातवे सीजन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल पहुंचे। इस दौरान करण ने दोनों अभिनेताओं से अपने फुहड़ अंदाज में ढेर सारे सवाल पूछे। जिनका अभिनेताओं ने बढ़ी बेबाकी से जवाब दिया।इसी दौरान करण ने सिद्धार्थ को उनकी सेक्स लाइफ को लेकर चौंकाने वाला सवाल पूछा।

Read moer :  यहां के सरकार ने दी पदक विजेताओं को नकद और सरकारी नौकरियां… 

जिसके जवाब ने तो दर्शकों के कान खड़े कर दिए। करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से सेक्स लाइफ को लेकर सवाल किया। करण जौहर ने उनसे वीयर्ड सेक्‍सुअल एक्‍सपीरियंस को लेकर सवाल पूछा। इस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने एक बार चेंजिंग रूम में सेक्स किया था।इस जवाब ने फैंस को हैरत में डाल दिया। सिद्धार्थ इन दिनों अपने करियर के अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। उनके पास योद्धा और मिशन मजनू जैसी बड़ी फिल्में हैं।

 ⁠

Read moer : राजधानी में दिन दहाड़े सेना के जवावन की हत्या, पूरे शहर में दहशत का माहौल  


लेखक के बारे में