Sita Ramam का ट्रेलर रिलीज, दिल जीत लेगी सलमान, मृणाल और रश्मिका की प्रेम कहानी…

Sita Ramam Trailer Released, The Love Story Of Salman, Mrunal And Rashmika Will Win

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुंबई । मलयाली सुपरस्टार दुलकर सलमान की नई फिल्म सीता रमम का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। ट्रेलर में तीनों स्टार की केमेस्ट्री देखने लायक हैं। ये फिल्म मलयाली सिनेमा की कल्ट रोमांटिक फिल्म की लिस्ट शामिल हो सकती हैं। मलयाली सिनेमा में मृणाल और रश्मिका ने धमाकेदार एंट्री मारी हैं। ट्रेलर के पीछ चलने वाले बीजीएम और गाने थियेटर में अलग लेवल का फील देने वाला हैं। कंटेट ओरिएंटेड फिल्म में मृणाल की परफॉमेेंस दिल छू लेने वाले हैं।

Read more :  शराब पीकर पत्नी से मारपीट कर रहा था पति, महिला ने किया कुछ ऐसा कि कांप उठी सबकी रूह

फिल्‍म ‘सीता रमण’ में मृणाल ने सीता और दुलकर ने राम की भूमिका निभाई है। वहीं रश्मिका आफरीन के किरदार में नजर आई हैं. सीता और राम की भूमिका में मृणाल और दुलकर की जोड़ी जंच रही है। उनके बीच एक बहुत ही प्‍यारी सी लव स्‍टोरी दिखाई गई है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें