Sonakhsi-Zaheer Honymoon Pics: हमीमून पर हैं सोनाक्षी और जहीर.. स्विमिंग पूल पर इस तरह कर रहे थे मस्ती, क्या आपने देखी ये इंस्टा Story?..
Sonakahsi sinha honeymoon videos and images सोनाक्षी सिन्हा-जहीर हनीमून वीडियो
Sonakhsi-Zaheer Honymoon Pics : मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तस्वीरें दोनों के हनीमून के दौरान ली गई हैं। हालांकि दोनों कहां वेकेशन मना रहे हैं, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Sonakahsi sinha honeymoon images

दरसअल दो दिन पहले सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में जहीर के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते हुए तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में जहीर-सोनाक्षी किसी हाईराइज बिल्डिंग के स्विमिंग पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं।

सोनाक्षी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत सनसेट‘। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया। जहीर ने भी इन तस्वीरों को रिशेयर करते हुए सोनाक्षी के लिए रोमांटिक कैप्शन लिखा। उन्होंने सनसेट को सोनाक्षी की खूबसूरती के आगे फीका बताते हुए लिखा, ‘मैंने इससे ज्यादा खूबसूरती देखी’।

Facebook



