मुंबई: Sonu Nigam Not Watch The Kashmir Files फिल्म The Kashmir Files ने ताबड़तोड़ कमाई कर बॉलीवुड में नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि आज भी थिएटर हाउस फुल चल रहे हैं। आलम ये है कि अभी तक कई लोग इस फिल्म को देख नहीं पाए हैं, हैरानी की बात ये है कि फेमस सिंगर सोनू निगम भी The Kashmir Files नहीं देख पाए हैं। लेकिन The Kashmir Files नहीं देखने को लेकर सोनू निगम ने एक अलग ही बात बताई है।
Read More: देश का पहला मेड इन इंडिया कर्मिशयल एयरक्राफ्ट आज से भरेगा उड़ान
Sonu Nigam Not Watch The Kashmir Files नामी मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में सोनू निगम ने कहा- ‘मैं अंदर से रोता हूं जब वो कहानियां सुनता हूं। ये सिर्फ कश्मीर की बात नहीं है। मैं इस तरह के सभी अपराधों के प्रति संवेदनशील हूं। मैं इस फिल्म को देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।’ सोनू ने यह भी कहा कि उनकी संवेदनशीलता सिर्फ कश्मीरी पंडितों के लिए ही नहीं बल्कि हर उस कम्युनिटी से है जो इस तरह के विद्रोही एक्ट से गुजरे हों।
Read More: शिवराज कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए बड़ा फैसला, पटवारी के 5204 नए पदों पर लगी मुहर
सोनू ने फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स के फेक फिल्म होने और यूट्यूब पर डालो कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सोनू ने कहा कि केजरीवाल का कमेंट सभी पंडित परिवारों के लिए अनादर है।
Read More: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर
द कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल के कमेंट ने काफी बवाल मचाया था। सोनू निगम से पहले अनुपम खेर ने सीएम के कमेंट को शर्मनाक बताया था। उन्होंने ट्वीट किया था- ‘अब तो दोस्तों #TheKashmirFiles सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना। आप लोगों ने 32 साल बाद #KashmiriHindus के दुख को जाना है। उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है। उनके साथ सहानुभूति दिखाई है। लेकिन जो लोग इस tragedy का मजाक उड़ा रहे हैं। कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं। #Shame’
Read More: महिला की छाती में उग आया सींग, देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान, सामने आई तस्वीर