(Sonu Sood Video, Image Credit: Sonu Sood Instagram)
Sonu Sood Video: अक्सर बरसात के दिनों में सांप और कीड़ों का खतरा बढ़ जाता है। जिससे सावधानी के साथ बचाव भी आवश्यक होता है। शनिवार को ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। जिसमें अभिनेता सोनू सूद ने सुझाव देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल, अभिनेता की सोसाइटी में सांप निकल गया था। उन्होंने सांप को ना सिर्फ अपने हाथों से पकड़ा, बल्कि उसका बचाव भी किया।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद फिर एक बार अपने फैंस की नजरों में रियल हीरो बन गए हैं। उन्होंने अपनी सोसाइटी में देखे गए सांप को ना सिर्फ अपने हाथों से पकड़ा, बल्कि उसका बचाव भी किया। साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण मैसेज भी दिया। उन्होंने लोगों को सुझाव भी दिया है कि वे हमेशा प्रोफेशनल्स को बुलाएं और उनकी तरह स्वयं ऐसा करने की कोशिश ना करें।
19 जुलाई को सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटी में एक रैट-स्नैक आ गया था। यह सांप जहरीला नहीं था, लेकिन फिर भी बहुत सावधानी जरूरी है। सोनू ने सभी से अपील भी की कि ऐसे हालात में हमेशा प्रोफेशनल्स को बुलाएं और खुद कोशिश ना करें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें थोड़ा बहुत सांप पकड़ना आता है, इसलिए उन्होंने सावधानी से सांप को तकिये के कवर में रखा और अपने हेल्पर्स को उसे पास के जंगल में छोड़ने को कहा। सोनू सूद के इस शांत और समझदारी भरे रवैये की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ‘सच्चा हीरो’ कह रहे हैं।
सोनू सूद ने जब सांप वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हर हर महादेव’। इस पोस्ट पर नेटिजन्स के तारीफों से भरें कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको खतरों के खिलाड़ी में जाना चाहिए’, तो वहीं दूसरे ने कहा, ‘चेहरे में मासूम लेकिन दिल में खतरों के खिलाड़ी हैं आप’। एक अन्य यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘पूरे बॉलीवुड में आप जैसा कोई नहीं है’
Jadeja, Bumrah, Siraj
you didn’t just bat… you battled.
The scoreboard doesn’t show your heart.
Respect. 🇮🇳— sonu sood (@SonuSood) July 14, 2025
अगर फिल्मों की बात करें तो सोनू सूद को आखिरी बार ‘फतेह’ फिल्म में देखा गया था, जिससे उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ नसरूद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडीज, विजा राज और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इसके अलावा, सोनू सूद तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘माधा गज राजा’ में भी दिखाई दिए थे, जिसमें उनके साथ एक्टर विशाल भी मुख्य भूमिका में थे।