Instagram viral couple viral video || Image- YouTube FILE
instagram viral couple viral video: कोलकाता: बंगाली सोशल मीडिया सेलेब्रिटी सोफिक एसके के इंस्टाग्राम में पिछले हफ़्ते उनके और उनकी गर्लफ्रेंड की 15 मिनट की एक निजी वीडियो के ऑनलाइन सामने आई थी। लेकिन इसके बाद सोफिक एसके के इंस्टा फॉलोवर्स में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी हुई है, हालांकि अब इस पर विवाद हो गया हिअ। पल्ली ग्राम टीवी के निर्माता ने इस विवाद पर भावुक माफ़ी मांगते हुए दावा किया कि यह ब्लैकमेल करने के लिए किसी करीबी ने ही लीक की थी। हालांकि सोफिक अपने फॉलोवर्स के सपोर्ट के साथ सोशल मीडिया पर अब भी पूरी तरह से एक्टिव हैं।
दरअसल जब यह MMS पहली बार वायरल हुआ, तब सोफ़िक के इंस्टाग्राम पर लगभग 4,63,000 फ़ॉलोअर्स थे। सिर्फ़ एक हफ़्ते में ही उनके अकाउंट की संख्या तेज़ी से बढ़ी और उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या पाँच लाख के पार पहुँच गई। फिलहाल सोफ़िक के प्रोफ़ाइल पर 5,02,000 फ़ॉलोअर्स है।
Instagram viral couple viral video: अपने माफ़ीनामे वाले वीडियो में, सोफ़िक ने बंगाली में बताया है कि, लीक हुई क्लिप एक साल से भी ज़्यादा समय पहले रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने दावा किया कि यह फुटेज उनके फ़ोन से उनके एक दोस्त ने ली थी, जिसके पास उनके पासवर्ड थे। सोफ़िक के मुताबिक, इस व्यक्ति ने बाद में इस वीडियो का इस्तेमाल उसे और उसकी प्रेमिका को ब्लैकमेल करने के लिए किया। जब सोफ़िक ने हताश होकर उससे संपर्क तोड़ दिया, तो उसके दोस्त ने बदला लेते हुए उस वीडियो को सार्वजनिक कर दिया। सोफ़िक ने विश्वासघात का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैं उसे अपना भाई मानता था। मैं कई दिनों तक उसके साथ रहा, फिर भी उसने ऐसा किया।” अपने दावे को पुख्ता करने के लिए आरोपी मित्र का एक वीडियो और वॉयस नोट्स भी साझा किए।