आर माधवन ने दिया अपनी पत्नी को धोखा ! तो आयुष्मान खुराना के भाई ने उठाया मौके का फायदा
आर माधवन ने दिया अपनी पत्नी को धोखा ! तो आयुष्मान खुराना के भाई ने उठाया मौके का फायदा : south actor r madhavan with cheating her wife , ayushmann khurrana brother romancing with gulshan kumar daughter
मुंबई । r madhavan with cheating her wife आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धोखा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म में उनके साथ अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। धोखा की कहानी एक मेंटली डिस्टर्ब लड़की के आस पास बुनी गई है।
यह भी पढ़े : फिर बढ़ रही कोरोना की रफ़्तार, प्रदेश में आज मिले इतने नए मरीज, देखें आंकड़े
खुशाली कुमार फिल्म में मेंटली डिस्टर्ब युवती का रोल प्ले कर रही है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि आर माधवन उनके पति के रोल में दिखाई दे सकते है। दर्शन कुमार पुलिस की भूमिका में दिखाई दे रहे है। वहीं अपारशक्ति खुराना एक गैंगस्टर के रोल में दिख रहे है। जो खुशाली कुमार को किडनैप कर लेता है। ट्रेलर में खुशाली कुमार माधवन को अपना पति बता रही है। वहीं एक जगह अभिनेत्री खुराना से कहती है कि सभी मेरे पति के बात का विश्वास कर रहे है।
यह भी पढ़े : सो रही मां के साथ बेटे ने पार ही हैवानियत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
टीजर में जो दिखाया गया है। उस हिसाब से खुशाली कुमार अपारशक्ति को रिझाने का प्रयास कर रही है। दोनों के बीच कुछ रोमांटिक सीन भी दिखाई गए है। वहीं माधवन के किरदार में कुछ लेयर हो सकते है। कुल मिलाकर धोखा की कहानी माधवन और खुशाली के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। इन दोनों मे से एक शख्स किलर या सबको धोखा देने वाला विलेन हो सकता है। बाकि फिल्म का ट्रेलर आज दोपहर 2 बजे रिलीज हो रहा है।

Facebook



