इस हिंदी मूवी के साथ शुरू होगी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम

इस हिंदी मूवी के साथ शुरू होगी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम
Modified Date: December 3, 2022 / 06:02 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:02 pm IST

Chicago South Asian Film Festival : नई दिल्ली – हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म “लॉस्ट” शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म “लॉस्ट” को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में “ओपनिंग नाइट प्रीमियर फिल्म” की श्रेणी में प्रदर्शित किया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Redmi 11 Prime 5G : रेडमी के इस शानदार स्मार्टफोन की यहां लगेगी सेल, मिलेंगे कमाल के ऑफर्स 

Chicago South Asian Film Festival : “लॉस्ट” एक खोजी पत्रकार की कहानी है, जो सच की तलाश में भटक रही है। खोजी पत्रकार की भूमिका यामी गौतम ने निभाई है। एक युवा जो कि रंगकर्मी और एक्टिविस्ट है, उस के गुमशुदा होने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिलता। तब यह खोजी पत्रकार उसे ढूंढने के लिए जमीन आसमान एक कर देती है। इस तलाश में उसे ऐसे अनजाने सच हाथ लगते हैं, जिससे उसकी सोच और जिदंगी बदल जाती है। फिल्म आज के संदर्भ में मीडिया के योगदान के विषय में बात करती और प्रश्न उठाती है।

 ⁠

read more : Gold Silver Price: श्राद्ध शुरू होने से पहले ही खरीद ले गहने, सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा भाव 

Chicago South Asian Film Festival : “लॉस्ट” निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म है। इसका निर्माण जी स्टूडियो, शरीन मंत्री, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडीज, इंद्राणी मुखर्जी ने किया है। निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी और अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म के शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में चयन पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है। फिल्म में मुख्य भूमिका यामी गौतम, पंकज कपूर, तुषार पांडेय, पिया बाजपेई ने निभाई है। शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 22 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years