मुंबई । साउथ सुपरस्टार महेश बाबू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी फैन फॉलोइंग साउथ में काफी ज्यादा है। पैन इंडिया लेवल पर महेश बाबू काफी ज्यादा पॉपुलर है। उनकी फिल्में जब हिंदी डब होकर यूट्यूब में आती है,तो 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज ले आती है। महेश बाबू इन दिनों त्रिविक्रम और राजामौली की फिल्म में बिजी है।
शूटिंग से वक्त निकालकर महेश ने अपने सोशल साइट्स में कुछ फोटो अपलोड किए है। जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफों की पुल बांध रहे है। महेश ने फॉर्मल लुक में काफी में कुछ तस्लवीरे शेयर की है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। महेश की नई फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी। उसके बाद करीब दो साल तक वे किसी फिल्मे में नजर नहीं आएंगे।
यह भी पढ़े : Khargone News: मेले में आफत बनकर आई मटका कुल्फी, 40 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, 38 की हालत गंभीर