South's famous actor J Sampath Ram committed suicide

साउथ के मशहूर अभिनेता ने की खुदकुशी, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार…

साउथ के मशहूर अभिनेता ने की खुदकुशी, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार : South's famous actor J Sampath Ram committed suicide

Edited By :   Modified Date:  April 24, 2023 / 06:51 AM IST, Published Date : April 24, 2023/6:51 am IST

मुंबई । कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है। कन्नाडा फिल्मों के मशहूर एक्टर संपत जे राम ने सुसाइड कर लिया है। संपत पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे थे। 35 कि आयु में साउथ के इश मशहूर एक्टर ने अलविदा कह दिया। संपत जे राम बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। यही वजह है कि उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। उनके दोस्त और परिवार के लोग इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़े :  गुरु के गोचर से हुआ गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण, इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, होगी पैसों की बारिश 

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म श्री बालाजी फोटो स्टूडियो में भी संपथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म के डायरेक्टर राजेश ध्रुव ने संपथ की मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर नोट शेयर किया है।

यह भी पढ़े :  बसवराज बोम्मई ने दिया बड़ा बयान, बोले- भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक की सत्ता में वापसी करेगी… 

उन्होंने लिखा- हममें से किसी के भी पास संपथ की मौत की खबर को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है। हमें अभी और फिल्मों में काम करना था। तुम्हारे सपनों को सच करने और बड़े स्टेज पर काम करना बाकी था। प्लीज वापस आ जाओ!

यह भी पढ़े :  बेरोजगारी भत्ता के लिए 23 दिनों में एक लाख से ज्यादा आवेदन, 40 हजार से ज्यादा युवाओं का भत्ता स्वीकृत… 

 
Flowers