Star Chattisgarhia Season 2
रायपुर। Star Chattisgarhia Season 2: मीडिया फील्ड से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस काजल सोनबेर की आज छॉलीवुड इंड्रस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान है। एक्ट्रेस काजल सोनबेर अपने अभिनय के दम पर आज लोगों के दिलों में राज कर रही हैं.। शार्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में छाने के बाद काजल सोनबेर ने एल्बम सॉन्ग से अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे। छोटे पर्दे पर लोगों को अपनी एक्टिंग का दिवाना बनाने के बाद बड़े पर्दे पर भी काजल सोनबेर रातों रात छा गई और आज इंड्रस्ट्री में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
Star Chattisgarhia Season 2: छोटे से उम्र में काजल सोनबेर आज एक बड़ी हस्ती बन चुकी है। सोशल मीडिया में आज उनके लाखों फॉलोवर और लोग उनके फोटो और वीडियोज के दीवाने हैं। आखिर काजल सोनबेर की मीडिया फिल्ड छोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखने के पीछे क्या कहानी है। उन्होनें कैसे पूरा किया Social मीडिया की दुनिया से बड़े पर्दे में दिखने का सपना। एल्बम सॉन्ग से फिल्म में अभिनय तक की पूरी कहानी जानें सब कुछ स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2 में, तो देखना न भूले स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 रविवार 18 अगस्त शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ।