Sunny Leone Mahakumbh: सनी लियोनी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी? ‘धो लिए अपने सारे पाप’, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Sunny Leone Mahakumbh: सनी लियोनी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी? 'धो लिए अपने सारे पाप', अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 07:18 PM IST

Sunny Leone Mahakumbh | Photo Credit: @SunnyLeone

HIGHLIGHTS
  • सनी लियोनी का वायरल वीडियो महाकुंभ से संबंधित नहीं था, बल्कि वाराणसी के घाट का था।
  • सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स की सत्यता की जांच करना महत्वपूर्ण है।
  • महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ होगा।

नई दिल्ली: Sunny Leone Mahakumbh महाकुंभ को समापन होने को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। अब तक 58 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज आकर स्नान संगम में कर चुके हैं। लोगों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। महाकुंभ में राष्ट्रीय नेताओं के साथ साथ बॉलीवुड के कई सिलीब्रिटी भी संगम में डुबकी लगाए हैं। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि सनी लियोनी भी महाकुंभ का स्नान की है। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: CG Reservation in Promotion: छत्तीसगढ़ में ‘पदोन्नति में आरक्षण’ की मांग.. इस विभाग के कर्मचारियों की चेतावनी, 10 मार्च से सामूहिक अवकाश

क्या सनी लियोनी पहुंची थीं महाकुंभ

Sunny Leone Mahakumbh वायरल हो रहे इस वीडियो देखा जा सकता है कि सनी लियोनी के वीडियो में चंदन तिलक लगाकर नदी किनारे वीडियो बनाया है। इस वीडियो को वायरल कर बताया जा रहा है कि सनी लियोनी महाकुंभ नहाने पहुंची थीं। फेसबुक पर Manish Kumar (Danish) नाम के एक यूजर ने सनी लियोनी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- “खुद से सभी पापों को जुदा करते हुए आप सब की फेवरेट Sunny Leone. जय हो गंगा मैया की। जय महाकुंभ।”

Read More: Shivraj Singh Angry On Air India: विमान की टूटी सीट पर बैठकर दिल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी 

वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच ने इसे पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है। वीडियो का असली संदर्भ यह बताता है कि सनी लियोनी ने महाकुंभ में स्नान नहीं किया था, बल्कि वह वाराणसी के एक घाट पर थीं, और वीडियो पहले ही 3 दिसंबर 2023 को उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया था।

इससे यह साबित होता है कि वायरल हो रही जानकारी गलत थी, और वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया गया था। सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रमित करने वाले पोस्ट्स की सत्यता की जांच करना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिना सही जानकारी के किसी भी खबर को फैलाना समाज में गलतफहमी पैदा कर सकता है।

क्या सनी लियोनी महाकुंभ में नहाने आई थीं?

नहीं, वायरल वीडियो के मुताबिक सनी लियोनी महाकुंभ में स्नान करने नहीं आई थीं। यह वीडियो दरअसल वाराणसी के एक घाट पर शूट किया गया था, और पहले ही सनी लियोनी ने इसे अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था।

महाकुंभ में कौन-कौन सी बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं?

महाकुंभ में कई प्रमुख राष्ट्रीय नेता, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और धार्मिक गुरु शामिल हुए हैं। इन सभी ने संगम में पवित्र स्नान किया और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही।

क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली जानकारी हमेशा सही होती है?

नहीं, वायरल हो रही जानकारी हमेशा सत्य नहीं होती। यह जरूरी है कि किसी भी वायरल पोस्ट की सत्यता की जांच की जाए, ताकि गलतफहमी और भ्रम से बचा जा सके।