Sunny Leone Mahakumbh | Photo Credit: @SunnyLeone
नई दिल्ली: Sunny Leone Mahakumbh महाकुंभ को समापन होने को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। अब तक 58 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज आकर स्नान संगम में कर चुके हैं। लोगों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। महाकुंभ में राष्ट्रीय नेताओं के साथ साथ बॉलीवुड के कई सिलीब्रिटी भी संगम में डुबकी लगाए हैं। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि सनी लियोनी भी महाकुंभ का स्नान की है। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sunny Leone Mahakumbh वायरल हो रहे इस वीडियो देखा जा सकता है कि सनी लियोनी के वीडियो में चंदन तिलक लगाकर नदी किनारे वीडियो बनाया है। इस वीडियो को वायरल कर बताया जा रहा है कि सनी लियोनी महाकुंभ नहाने पहुंची थीं। फेसबुक पर Manish Kumar (Danish) नाम के एक यूजर ने सनी लियोनी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- “खुद से सभी पापों को जुदा करते हुए आप सब की फेवरेट Sunny Leone. जय हो गंगा मैया की। जय महाकुंभ।”
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच ने इसे पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है। वीडियो का असली संदर्भ यह बताता है कि सनी लियोनी ने महाकुंभ में स्नान नहीं किया था, बल्कि वह वाराणसी के एक घाट पर थीं, और वीडियो पहले ही 3 दिसंबर 2023 को उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया था।
No, Sunny Leone Didn’t Visit Mahakumbh; Viral Video Is from Varanasi pic.twitter.com/Rmra1s2tjT
— Only Fact (@OnlyFactIndia) February 21, 2025
इससे यह साबित होता है कि वायरल हो रही जानकारी गलत थी, और वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया गया था। सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रमित करने वाले पोस्ट्स की सत्यता की जांच करना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिना सही जानकारी के किसी भी खबर को फैलाना समाज में गलतफहमी पैदा कर सकता है।
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 3, 2023