सुषमा स्वराज जी मैं “जब हैरी मेट सेजल” देख रहा हूं प्लीज मुझे यहां से रेस्क्यू कर लीजिए
सुषमा स्वराज जी मैं "जब हैरी मेट सेजल" देख रहा हूं प्लीज मुझे यहां से रेस्क्यू कर लीजिए
शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। विशाल सूर्यवंशी नाम के एक शख्स ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट किया, श्मैम मैं पुणे में जब हैरी मेट सेजल देख रहा हूं, प्लीज मुझे यहां से रेस्कयू कर लीजिए।श् विशाल का ये ट्वीट अब तक 1000 बार रिट्वीट किया जा चुका है।

Facebook



