Sushmita Sen on Gold Digger: सुष्मिता सेन ने गोल्ड डिगर कहने वालों को दिया करारा जवाब, कहा – मुझे पसंद है…
Sushmita Sen on Gold Digger: सुष्मिता सेन जितना अपनी एक्टिंग के लिए चर्चा में रहती हैं उतना ही उनके अफेयर सुर्खियों में रहते हैं।
Sushmita Sen on Gold Digger
मुंबई : Sushmita Sen on Gold Digger: सुष्मिता सेन जितना अपनी एक्टिंग के लिए चर्चा में रहती हैं उतना ही उनके अफेयर सुर्खियों में रहते हैं। सुष्मिता का कुछ वक्त पहले ललित मोदी के साथ नाम काफी उछला। यहां तक कि एक्ट्रेस को अपने से काफी ज्यादा उम्र के ललित मोदी के अफेयर की खबरें जैसे ही आईं तो उन्हें कई लोगों ने लालची तक कहा। अब एक्ट्रेस ने कई महीने बाद लालची कहलाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने अपने इस बयान में ऐसी बात कह दी कि ट्रोलर्स को मिर्ची लग सकती है।
सुष्मिता सेन ने लालची कहे जाने पर तोड़ी चुप्पी
Sushmita Sen on Gold Digger: सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लालची कहे जाने पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने ललित मोदी पर बात करते हुए कहा कि वो भी एक अलग फेज था। एक्ट्रेस ने कहा- ‘मीम्स बहुत मस्त आ रहे हैं. मजा आ रहा है। लेकिन क्या है ना…किसी को अगर आप लालची बुलाते हो तो उसे मॉनेटाइज तो मत करो।’
सुष्मिता ने कहा – मुझे डायमंड पसंद है
Sushmita Sen on Gold Digger: इसके आगे सुष्मिता सेन ने कहा- ‘अपने फैक्स्ट्स चेक करिए…मुझे गोल्ड नहीं डायमंड पसंद है। खैर…वो भी एक अलग एक्सपीरियंस था और अलग फेज था जिसमें कई चीजें हुईं। अगर मैं किसी से शादी करना चाहती हूं तो कर लूंगी. मैं ट्राई नहीं करती।’
View this post on Instagram
ललित मोदी संग वायरल हुई थी सुष्मिता की फोटोज
Sushmita Sen on Gold Digger: कुछ वक्त पहले सुष्मिता सेन की फोटोज ललित मोदी संग वायरल हुई थी। इन फोटोज में ललित सुष्मिता रोमांटिक मूड में नजर आए थे। ये फोटोज जैसे ही वायरल हुई थी काफी बवाल मचा था। हालांकि इन फोटोज के वायरल होते ही सुष्मिता को काफी ट्रोल भी किया गया। कई लोगों ने तो एक्ट्रेस को लालची तक कह दिया। आपको बता दें, सुष्मिता सेन इस वक्त फिर से अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ स्पॉट हो रही हैं। जिसके बाद से ऐसी खबरें आने लगीं कि फिर से दोनों एक साथ हो गए हैं।

Facebook



