जानेमाने फिल्म गीतकार का निधन, रजनीकांत और कमल हासन जैसी हस्तियों के लिए लिखे थे गीत

तमिल फिल्मों के गीतकार पुलामैपिथन का निधन

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

चेन्नई, 8 सितंबर । lyricist Pulamapithan passes away : तमिल फिल्मों के गीतकार एवं कवि पुलामैपिथन का बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे और आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे। पुलामैपिथन ने पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन, ‘शिवाजी’ गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन जैसी दिग्गज हस्तियों के लिए गीत लिखे थे।

read more: Gold Price Today: सोने के दाम में गिरावट जारी, 10 हजार रुपये से ज्‍यादा हुआ सस्‍ता.. देखें नए भाव

lyricist Pulamapithan passes away : कवि पुलामैपिथन तमिलनाडु विधान परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे थे। उन्हें 31 अगस्त को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पुलामैपिथन की हालत बिगड़ती गई और बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।

read more: राहुल गांधी ‘छद्म विशेषज्ञ’ और गलतफहमी के शिकार : प्रधान ने नीट टालने की मांग पर कहा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ पन्नीरसेल्वम और सह-संयोजक के पलानीस्वामी के अलावा अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेताओं ने पुलामैपिथन के निधन पर शोक जताया।