Taylor Swift Engagement: टूट गए लाखों फैंस के दिल.. इस हुस्न की मल्लिका ने किया सगाई का ऐलान, दो साल से थी रिलेशनशिप में..

यह हाई-प्रोफाइल जोड़ी जुलाई 2023 से साथ है। उन्होंने तब डेटिंग शुरू की जब स्विफ्ट अपने मशहूर एरास टूर की तैयारी में व्यस्त थीं। कैनसस सिटी में एक पड़ाव पर, केल्से ने स्विफ्ट को एक फ्रेंडशिप ब्रेसलेट पर अपना नंबर देने का प्रयास किया था।

Taylor Swift Engagement: टूट गए लाखों फैंस के दिल.. इस हुस्न की मल्लिका ने किया सगाई का ऐलान, दो साल से थी रिलेशनशिप में..

Taylor Swift Engagement Announcment || image- ABC News - The Walt Disney Company FILE

Modified Date: August 26, 2025 / 11:14 pm IST
Published Date: August 26, 2025 11:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टेलर और ट्रैविस ने इंस्टाग्राम पर सगाई की घोषणा की।
  • "आपके इंग्लिश-पीई टीचर्स शादी कर रहे हैं" कैप्शन वायरल।
  • दो साल डेटिंग के बाद हाई-प्रोफाइल कपल ने सगाई की।

Taylor Swift Engagement Announcment: न्यूयार्क: लाखों दिलों पर राज करने वाली टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से ने सोशल मीडिया पर सगाई की घोषणा कर दी है। पॉप स्टार और टाइट एंड ने लिखा ‘आपके इंग्लिश टीचर और आपके जिम टीचर शादी कर रहे हैं’

READ MORE: Parineeti Chopra: माँ बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा.. सोशल मीडिया पर लिखा, ”हमारा छोटी-सी दुनिया आने वाली है’..

दरअसल टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक जॉइंट पोस्ट के माध्यम से दो साल के प्रेम संबंध के बाद अपनी सगाई की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। 35 वर्षीय पॉप स्टार और कैनसस सिटी चीफ्स के 35 वर्षीय टाइट एंड ने इंस्टाग्राम पर लिखा “आपके अंग्रेजी शिक्षक और आपके जिम शिक्षक शादी कर रहे हैं”, साथ ही दोनों ने अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

 ⁠

READ ALSO: Jatadhara Movie: ‘जटाधारा’ में इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की एंट्री, क्या Sonakshi से होगी टक्कर?

Taylor Swift Engagement Announcment: यह हाई-प्रोफाइल जोड़ी जुलाई 2023 से साथ है। उन्होंने तब डेटिंग शुरू की जब स्विफ्ट अपने मशहूर एरास टूर की तैयारी में व्यस्त थीं। कैनसस सिटी में एक पड़ाव पर, केल्से ने स्विफ्ट को एक फ्रेंडशिप ब्रेसलेट पर अपना नंबर देने का प्रयास किया था। जब वह नाकाम रहा, तो उन्होंने अपने पॉडकास्ट, न्यू हाइट्स पर गायिका के प्रति अपने प्यार का खुलकर इज़हार किया। केल्से ने उस समय पॉडकास्ट पर अपने भाई जेसन केल्से से कहा था, “मुझे इस बात से निराशा हुई कि वह अपने शो से पहले या बाद में बात नहीं करती, क्योंकि उसे अपने द्वारा गाए जाने वाले 44 गानों के लिए अपनी आवाज बचाकर रखनी होती है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown