Teaser of Swatantrya Veer Savarkar will give you goosebumps

रोंगटे खड़े कर देगा Swatantrya Veer Savarkar का टीजर, Dialogue ऐसे सोचने पर हो जाएंगे मजबूर…

रोंगटे खड़े कर देगा Swatantrya Veer Savarkar का टीजर: Teaser of Swatantrya Veer Savarkar will give you goosebumps

Edited By :   May 28, 2023 / 05:16 PM IST

मुंबई । रणदीप हुड्डा ने अपनी नई फिल्म Swatantrya Veer Savarkar का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। जिसे देखने के बाद आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। विनायक दामोदर सावरकर हमेशा से ही भारतीय राजनीति के केंद्र रहे है। एक पक्ष उनकी पुरजोर आलोचना करता है। वहीं दूसरा पक्ष विनायक दामोदर सावरकर को उतना ही पूजता है। विनायक दामोदर सावरकर एक ऐसे शख्सियत रहे जिनके बारे में हमेशा चर्चा होती है।

यह भी पढ़े : नया संसद भवन एक बिल्डिंग ही नहीं बल्कि अखंड भारत की तस्वीर है, जानें सेंगोल से लेकर संविधान हॉल तक की खूबियां… 

उनका व्यक्तित्व उनकी विचारधारा को लेकर कई प्रकार की बातें कही जाती है। रणदीप हुड्डा उनके जीवन के अनकही किस्सों को हमारे सामने लाने का प्रयास करेंगे। इस कार्य में वे कितना सफल होंगे। ये तो पिक्चर देखने के बाद ही पता चलेगा बाकि फिल्म का टीजर कड़क है।