शादी के बंधन में बंधी ‘गोपी बहू..’ , सीक्रेट वेडिंग की खबर सुन हैरान हुए फैंस
Devoleena Bhattacharjee secretly married: देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर फेस्टिवल सा माहौल बना दिया है। हर जगह दुल्हन बनीं देवोलीना की फोटोज शेयर की जा रही हैं। हर कोई यह जानने के लिये उत्सुक है कि कौन है वो शक्स जिससे देवोलीना ने शादी रचाई है।
Television's 'Gopi Bahu' Devoleena Bhattacharjee secretly married
नई दिल्ली। Devoleena Bhattacharjee secretly married: टेलीविजन की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी ने वेडिंग पिक्चर्स शेयर करके सबको हैरान कर दिया है। देवोलीना के फैंस को ब्राइडल लुक में देखकर हैरानी और खुशी दोनों हो रही है। खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है और हैरानी इसलिये, क्योंकि देवोलीना ने अपने हमसफर को अब तक सीक्रेट रखा है।
देवोलीना प्राइवेट रखना चाहती हैं पति का नाम
देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर तुफान ला दिया है। हर जगह दुल्हन बनीं देवोलीना की फोटोज शेयर की जा रही हैं। हर कोई यह जानने के लिये उत्सुक है कि कौन है वो शक्स जिससे देवोलीना ने शादी रचाई है। इस बारे में बात करते हुए देवोलीना ने कहा कि अभी इसे सीक्रेट ही रहने दो.. समय आने पर बताऊंगी। एक ना एक दिन तो सबको बताना ही है। अभी थोड़ा प्राइवेट ही रहने दो। अभी मुझे ये सब पब्लिकली नहीं करना है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। कई बार लोगों को गलतफहमी हुई कि देवोलीना अपने बेस्टफ्रेंड विशाल सिंह को डेट कर रही हैं। हालांकि, बाद में दोनों ही स्टार्स ने साफ कह दिया कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन देवोलीना की शादी में भी हर जगह विशाल सिंह नजर आ रहे हैं। यहां घूम फिर कर फिर से वही सवाल आता है कि आखिर देवोलीना के गुपचुप शादी करने वजह क्या है..? सोशल मीडिया सवाल ये भी है कि अगर उनको सीक्रेट वेडिंग ही करनी थी, तो फिर सोशल मीडिया पर तस्वीरें क्यों पोस्ट की। वैसे इस तरह के कई सवाल हैं, जो फैंस देवोलीना से पूछना चाहते हैं।
रेल मंत्री ने सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट पर दिया बड़ा झटका! सदन में कही ये बातें
View this post on Instagram

Facebook



