टाइट फिटिंग टॉप पहनकर हॉट लुक में नज़र आई एक्ट्रेस की मम्मी , फिगर देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
टाइट फिटिंग टॉप पहनकर हॉट लुक में नज़र आई एक्ट्रेस की मम्मी , फिगर देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन hot look wearing a tight fitting top
Bhavna Pandey
Tight Fitting Top : मुंबई। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जेन जी की वो स्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में आते ही अच्छी खासी पॉपुलैरिटी बटोर ली। दरअसल, भावना पांडे बहुत जल्द ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ महीप कपूर-सीमा खान और नीलम कोठारी भी दिखेगीं। इसी वेब सीरीज के सिलसिले में उन्होंने एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वह सिर से लेकर पैर तक कमाल की लग रही थीं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Tight Fitting Top : अपनी स्टाइलिश फोटो निकालने के लिए भावना पांडे ने एक थ्री पीस सेपरेट्स सेट चुना था, जिसमें उन्होंने फिटिंग के टॉप के साथ मैचिंग की पैंट और लेयरिंग का ऑप्शन भी रखा था। भावना पांडे ने खुद को वाइट कलर में स्टाइल किया था। उन्होंने ऑफ शोल्डर पैटर्न वाला बॉडी फिटेड टॉप पहना था, जिसके साथ उन्होंने आजकल ट्रेंड में चल रही फ्लेयर्ड पैंट डाली थी। वहीं उनकी पैंट के साइड एरिया में बड़ा सा कट लगा था, जोकि लुक में सेक्सी वाइब्स ऐड कर रहा था।
Read more: पत्नी को प्रेमी संग इस हालत में देख बौखलाया पति, उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला

Tight Fitting Top : अपने इस लुक में टीजिंग इफेक्ट ऐड करने के लिए भावना पांडे ने फॉरेस्ट ग्रीन कलर की क्रॉप जैकेट पहनी थी, जिसकी स्लीव्स को ऊपर चढ़ाते हुए उन्होंने इसकी स्टाइलिंग को फस-फ्री लुक में रखा था। वहीं बात करें भावना पांडे के ओवरऑल लुक की, तो उन्होंने अपने मेकअप को क्लासी टच देते हुए लाइट रखा था ताकि वह ओवरपावर न लगे। वहीं उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था, जिसके साथ गले में गोल्डन कलर की लिंक्ड चेन पहनी थी। उनके एक हाथ में घड़ी-ब्रासलेट भी देखा जा सकता था।

Facebook



