फिल्म विक्रम वेधा का बॉक्सऑफिस पर चला जादू, रिलीज के दूसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई

The magic of the film Vikram Vedha went on at the box office, earning so many crores on the second day of release

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

film Vikram Vedha went on at the box office,: मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टरों की फिल्म “विक्रम वेधा” ने रिलीज होते ही चलाया फैंस के उपर अपना जादू। हाल ही में रिलीज हुई एक्टर सैफ अली खान और एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल। 30 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अभी तक कम से कम 24 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है। जो की काफी शानदार है। फिल्म की ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने करीबन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन की कमाई देखकर एक्टर्स काफी खुश है।

यह भी पढ़े: सचिन पर गहलोत का हमला, बोले- सब जानते हैं…अमित शाह के घर हुई थी विधायकों की मीटिंग

फिल्म ने दूसरे दिन की बंपर कमाई

film Vikram Vedha went on at the box office,: वही इस फिल्म के दूसरे दिन की कलेक्शन की बात करे तो, दूसरे दिन इस फिल्म ने 12.70 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म “विक्रम वेधा” को फैंस का भरपूर प्यार मिलते नजर आ रहा है। जिसको देखकर लग रहा है कि ये फिल्म इस साल की हिट साबित होगी। अब देखना ये है कि ये फिल्म आने वाले वक़्त में कितना धमाल मचाती है। वही इस फिल्म में सैफ और ऋतिक की एक्टिंग और एक्शन को दर्शक द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े; “इस्लाम में शराब को हराम बताया है तो श्रीमदभगवतगीता में शराब पीना लिखा है क्या?” जानें किसने कही ये बात

4007 स्क्रीन्स पर फिल्म को किया गया रिलीज

film Vikram Vedha went on at the box office,: बता दें कि सैफ और ऋतिक की इस जुगलबंदी को दर्शकों तक पहुंचने के लिए पूरी 4007 स्क्रीन्स पर फिल्म को रिलीज किया गया था। जिसे पुष्कर और गायत्री द्वारा किया गया। ‘विक्रम वेधा’ तमिल फिल्म इसी की हिंदी रीमेक है. जिसको करीबन 11 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म “विक्रम वेधा” में ऋतिक रोशन और सैफ के अलावा राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमा, योगिता बिहानी अहम किरदार में नजर आ रहे है।