Singer Harrdy Sandhu Detained: मशहूर सिंगर को पुलिस ने लिया हिरासत में, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान

Singer Harrdy Sandhu Detained: चंडीगढ़ पुलिस ने गायक हार्डी संधू को एक फैशन शो में बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया है।

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 06:20 PM IST

Singer Harrdy Sandhu Detained/ Image Credit: Harrdy Sandhu Instagram

HIGHLIGHTS
  • चंडीगढ़ पुलिस ने गायक हार्डी संधू को हिरासत में लिया है।
  • यह घटना चंडीगढ़ में आयोजित एक फैशन शो के दौरान हुई
  • अधिकारियों के अनुसार, यह मामला सार्वजनिक सुरक्षा और आयोजन संबंधी नियमों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

चंडीगढ़: Singer Harrdy Sandhu Detained: प्रसिद्ध गायक और अभिनेता हार्डी संधू से जुड़ी एक बड़ी खरब निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, चंडीगढ़ पुलिस ने गायक हार्डी संधू को एक फैशन शो में बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना चंडीगढ़ में आयोजित एक फैशन शो के दौरान हुई, जहां हार्डी संधू ने बिना आवश्यक अनुमति के प्रस्तुति दी। पुलिस का कहना है कि इस आयोजन के लिए किसी प्रकार की आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके चलते कार्यक्रम के आयोजकों और हार्डी संधू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला सार्वजनिक सुरक्षा और आयोजन संबंधी नियमों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Vaani Kapoor Hot Pics: बॉलीवुड डीवा Vaani Kapoor ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस 

मनोरंजन जगत में मची हलचल

Singer Harrdy Sandhu Detained: इस घटना के बाद मनोरंजन जगत में हलचल मच गई है, और हार्डी संधू के प्रशंसक इस मामले में आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक गायक या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस की जांच इस मामले में क्या निष्कर्ष निकालती है और हार्डी संधू के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API