Panchayat Season 3 Trailer : दांव पर लगी सचिव जी की नौकरी!... बनराकस भी पड़ा पीछे, पंचायत 3 का ट्रेलर देख आप भी हो जाएंगे गदगद | Panchayat Season 3 Trailer

Panchayat Season 3 Trailer : दांव पर लगी सचिव जी की नौकरी!… बनराकस भी पड़ा पीछे, पंचायत 3 का ट्रेलर देख आप भी हो जाएंगे गदगद

Panchayat Season 3 Trailer : दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।

Edited By :   Modified Date:  May 15, 2024 / 12:28 PM IST, Published Date : May 15, 2024/12:28 pm IST

मुंबई : Panchayat Season 3 Trailer : दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। पंचायत के पिछले सीजन का अंत काफी दर्दभरे तरीके से किया गया था। वहीं प्रधान जी और सचिव जी की नौकरी दांव पर भी लग गई थी। एमएलए साहब ने दोनों की नाक में दम कर दिया था. तो वहीं बनराकस भी दोनों के पीछे पड़ा था। अब सीजन 3 के मजेदार ट्रेलर ने आगे की कहानी की बढ़िया झलक दी है।

यह भी पढ़ें : Rakhi Sawant Hospitalized : राखी सावंत को हुई दिल की बीमारी! इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती, वायरल हुई तस्वीरें

पंचायत 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज

‘पंचायत’ सीजन 3 के ट्रेलर की शुरुआत होती है, सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार से। एमएलए के साथ हुए पूरे मामले के बाद सचिव जी ने ट्रांसफर लेने की कोशिश की, जो मुमकिन नहीं हो पाया। ऐसे में फुलेरा में ही अपनी जिंदगी किसी तरह काट रहे हैं। वहीं प्रधान जी और मंजू देवी को चुनाव की चिंता खाए जा रही है। दोनों को उम्मीद और भरोसा दोनों है कि वो जीतेंगे, लेकिन उनके रास्ते का रोड़ा बनराकस बना हुआ है, जो एमएलए के साथ मिलकर खेल खेलने की तैयारी में है। अब देखना होगा कि क्या होता है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah Statement: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जीत का दावा, कहा-‘पहले चार चरणों में BJP को मिलेंगी 270 सीटें’ 

इस दिन OTT पर स्ट्रीम होगी ‘पंचायत 3’

द वायरल फीवर के ‘पंचायत’ सीजन 3 का निर्माण किया है. इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। चंदन कुमार की लिखी, इस कहानी को देखने में मजा आने वाला है। इस बार शो में मजेदार पलों के साथ-साथ दुश्मनी और लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है। अपि कुर्सी बचाए रखने के लिए प्रधान जी धरना तक करने पर उतर आएंगे, तो वहीं बनराकस का प्लान कुछ और ही है। कॉमेडी और ड्रामा से भरा ‘पंचायत’ सीजन 3 काफी जबरदस्त होने वाला है, ये बात शो के ट्रेलर से ही साफ हो गई है।

यह भी पढ़ें : Youtuber Manish Kashyap News : यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली बड़ी राहत, फर्जी वीडियो मामले में कोर्ट ने किया बरी 

ये कलाकार आएंगे नजर

‘पंचायत’ सीजन 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, अशोक पाठक, दुर्गेश कुमार और सांविका नजर आने वाले हैं। अभी तक आए शो के दो सीजन में सभी के काम को खूब प्यार मिला है। ‘पंचायत’ सीजन 3 का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्राइम वीडियो और दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में 28 मई को रिलीज होगा। फुलेरा गांव की हंसी-खुशी वाली कहानी देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp