Publish Date - December 3, 2022 / 09:37 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST
Fans booked entire theater to watch Pathan movie
मुंबई ।trailer of ‘Pathan’ will come on this day : चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान ‘पठान’ फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म का हाइप दर्शक के बीच टॉप लेवल का है। पठान के निर्माताओं ने शाहरुख के जन्मदिन (2 नवंबर) पर फिल्म का आधिकारिक टीज़र जारी किया। अब प्लान फिल्म के चार्टबस्टर गाने रिलीज करने का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पठान के निर्माता फिल्म के दो गाने दिसंबर में रिलीज करेंगे और फिल्म का ट्रेलर जनवरी में आने की संभावना है।
एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को बताया, ” फिल्म के मेकर्, पठान के बारे में कुछ भी कहने के लिए बच रहे है। वे ऐसा दर्शकों के बीच फिल्म की हाइप क्रिएट करने के लिए कर रहे है। पठान के मेकर्स फिलहाल फिल्म से जुड़ी कोई भी डिटेल बाहर करना नहीं चाहते गै। के लिए दुनिया को लपेटे में रखना चाहते हैं। फिल्म का प्रमोशन दिसंबर महीने में शुरू हो जाएगा।