इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन रिलीज होगी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे की पहली फिल्म…

इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन रिलीज होगी मिथुन चक्रवर्ती : The wait is over! Mithun Chakraborty's son's first film will be released on this day.

  •  
  • Publish Date - March 8, 2023 / 05:09 PM IST,
    Updated On - March 8, 2023 / 05:09 PM IST

मुंबई । मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे Namashi Chakraborty की पहली फिल्म की रिलीज डेट आउट हो गई है। फिल्म का नाम ‘BAD BOY’ रखा गया है। इस फिल्म को RAJKUMAR SANTOSH डायरेक्ट कर रह है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसे 28 April 2023 को रिलीज किया जाएगा। नामसी की ये फिल्म कई सालों से अटकी हुई थी आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट सामने आ ही गई।