Merry Christmas Movie: ‘मैरी क्रिसमस’ पोस्टपोन होने की वजह बने ये दो बड़े सितारे? अब इस तारीख को हो सकती है रिलीज

'Merry Christmas' movie release date postponed: फिल्म मेकर्स चाहते है की उनकी बनाई फिल्म ‘मैरी क्रिसमस' के रिलीस के समय दूसरी कोई मूवी रिलीज ना हो ताकि बॉक्स ऑफिस में इनकी मूवी हिट हो। यह फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज होनी वाली थी।

Merry Christmas Movie: ‘मैरी क्रिसमस’ पोस्टपोन होने की वजह बने ये दो बड़े सितारे? अब इस तारीख को हो सकती है रिलीज
Modified Date: December 3, 2022 / 06:09 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:09 pm IST

‘Merry Christmas’ postponed: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की नई मूवी ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीस डेट पोस्टपोन की जा रही है खबर के मुताबिक, ये फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी, पर अब मूवी की डेट को पोस्टपोन किया जा रहा है और 2023 की कोई नई डेट तलाश की जा रही है। वहीं पोस्टपोन का मुख्या कारन रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ को बताया जा रहा है।

राजधानी के इन इलाकों में एक साथ हुए दो धमाके, सड़कों पर बिछ गई लाशें, दहशत में जान बचाकर भागे लोग

टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह बने वजह

‘Merry Christmas’ postponed: मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है की क्रिसमस के मौके पर ही रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स अपने फिल्म को लेके जरा भी जोखिम नहीं लेना चाहते है।

 ⁠

मेकर्स ने बताया फिल्म पोस्टपोन होने का कारण 

‘Merry Christmas’ postponed: फिल्म के नाम के अनुसार यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीस होने वाली थी, लेकिन फिल्म के साथ ही दो और बड़े फिल्में रिलीज होने के कारण फिल्ममेकर्स को लग रहा है कि तीनो फिमो के बिच कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा। ऐसे में फिल्म के निर्माता चाहते की कोई जोखिम ना उठाते हुए फिल्म को दूसरी तारिक को रिलीस किया जय ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म का आनंद उठा सके और उनकी फिल्म भी बॉक्सऑफिस में ब्लॉकमास्टर साबित हो।

National Pension System: पेंशन सिस्टम में जानें टैक्स बेनिफिट्स से जुड़े लाभ, सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग हैं नियम

2023 में होगी रिलीज 

‘Merry Christmas’ postponed: श्री राम राघवन के निर्देशन में बनी ‘मैरी क्रिसमस’ एक साइकोलॉजि थ्रिलर मूवी है। फिल्म मेकर्स चाहते है की उनकी बनाई फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ के रिलीस के समय दूसरी कोई मूवी रिलीज ना हो ताकि बॉक्स ऑफिस में इनकी मूवी हिट हो। यह फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज होनी वाली थी। फिलहाल तो फिल्म निर्माताओं ने 2023 की कोई बेहतर डेट तलाश कर रहे हैं ताकि फिल्म को सही समय पर रिलीस की जा सके। फिल्म इंडस्ट्री के कर्रिएर में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति को पहली बार जोड़ी के रूप में दिखाई देंगे। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई है फैंस जल्द से जल्द इस थ्रिलर मूवी को देखना चाहते है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में