किसी पनौती से कम नहीं सलमान की ये फिल्म ! रिलीज से पहले हो सकती है फ्लॉप…
किसी पनौती से कम नहीं सलमान की ये फिल्म ! This film of Salman is no less than a panauti! Could be a flop before release...
किसी पनौती से कम नहीं सलमान की ये फिल्म ! रिलीज से पहले हो सकती है फ्लॉप...
मुंबई । Salman’s career ended with this film.सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में है। फिल्म को 120 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म में भाईजान के आपोजिट पूजा हेगड़े दिखाई देने वाली है। किसी की भाई किसी की जान को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे है।
Salman’s career ended with this film फरहाद ने इससे पहले बच्चन पांडे और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। शुरुआत से ही भाईजान की ये फिल्म सुर्खियों में रही है। पहले इस फिल्म को साजिद नाडियाड वाला बनाने वाले थे लेकिन उन्होंने ने इसे बीच में बंद कर दिया। जिसके बाद सलमान ने इसे खुद बनाने की प्लानिंग की।
BJP विधायक के बेटे ने किया सुसाइड, कर रहा था कॉम्पिटिशन एक्ज़ाम की तैयारी, खा लिया जहर
Salman’s career ended with this film फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े फिल्मों के लिए किसी बैड लक से कम नहीं है। साल 2022 में प्रभास की राधेश्याम से लेकर विजय की बीस्ट और राम चरण की आचार्य जैसी फिल्मों में पूजा नजर आई और ये सारी ही फिल्में लाइन से सुपर फ्लॉप हो गई। ऐसे में सलमान की फिल्म में पूजा का होना किसी खतरे से कम नहीं है।

Facebook



